मुशहरी में 22 लाख के आभूषण चोरी मामले में दो गिरफ्तार
मुशहरी. थाना क्षेत्र के नया गांव में अधिवक्ता संजीव कुमार के घर से 22 लाख के आभूषण की चोरी मामले में थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने मोबाइल कॉल डिटेल के आधार पर कांटी थाना क्षेत्र से शुक्रवार को एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया. जिसे पूछताछ के बाद शनिवार को जेल […]
मुशहरी. थाना क्षेत्र के नया गांव में अधिवक्ता संजीव कुमार के घर से 22 लाख के आभूषण की चोरी मामले में थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने मोबाइल कॉल डिटेल के आधार पर कांटी थाना क्षेत्र से शुक्रवार को एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया. जिसे पूछताछ के बाद शनिवार को जेल भेज दिया गया. ज्ञात हो कि 28 जनवरी की रात अधिवक्ता के घर से आभूषण की चोरी हुई थी. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर कई लोगों से पूछताछ की थी. थानाध्यक्ष कंचन भास्कर ने बताया कि जांच के दौरान मिले सुराग के आधार पर कांटी थाना क्षेत्र के लश्करीपुर से प्रमोद राम व टराम से श्याम कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. दोनों ने उक्त चोरी कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली. वहीं गिरोह के मुख्य सरगना और अन्य सदस्यों के संबंध में भी जानकारी दी है. हालांकि उन्होंने स्वीकार किया कि इस मामेल में कमोद राम व सुबोध राम फरार हो गया. दोनों कई बाद जेल जा चुके हैं. वहीं गिरफ्तार श्याम कुमार ने बताया के उसने कमोद राम से नोकिया को पुरा मोबाइल चार सौ में खरीदा था. गिरफ्तार दोनों युवकों ने अपने को निर्दोष बताया है.