प्यार पर संकट,पति ने करायी ससुराल वालों पर प्राथमिकी
मुजफ्फरपुर: धर्मशाला चौक के रहने वाले एक युवक को सोनभद्र की लड़की से प्रेम हो गया. तीन माह पूर्व उसने कोर्ट मैरिज कर ली, लेकिन शादी के दो माह बाद ही उसके प्यार पर संकट छा गया. धोखे से ससुराल वाले उसकी पत्नी का अपहरण कर फरार हो गये. पीड़ित युवक के कोर्ट परिवाद के […]
मुजफ्फरपुर: धर्मशाला चौक के रहने वाले एक युवक को सोनभद्र की लड़की से प्रेम हो गया. तीन माह पूर्व उसने कोर्ट मैरिज कर ली, लेकिन शादी के दो माह बाद ही उसके प्यार पर संकट छा गया. धोखे से ससुराल वाले उसकी पत्नी का अपहरण कर फरार हो गये. पीड़ित युवक के कोर्ट परिवाद के बाद नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
जानकारी के अनुसार, धर्मशाला चौक का अभिषेक कुमार प्राइवेट जॉब करता है. कुछ माह पूर्व वह उत्तर प्रदेश के सोनभद्र बारात गया था.
उसे वहां एक लड़की से प्यार हो गया. मोबाइल पर बातचीत के बाद तीन माह पूर्व अभिषेक ने गायत्री से मुजफ्फरपुर में कोर्ट मैरिज कर ली. अप्रैल माह में उसके ससुराल वाले शहर पहुंचे. 18 अप्रैल को उसे कपड़ा, जेवरात की खरीद का प्रलोभन देकर सुतापट्टी बुलाया गया.
पहले तो उसने ना-नुकुर की, लेकिन जिद करने पर वह मान गया. सुतापट्टी पहुंचने पर वह लघुशंका करने चला गया, इसी बीच उसकी पत्नी को लेकर बोलेरो से ससुराल वाले फरार हो गये. लौट कर आने पर जब उसने गाड़ी नहीं देखी तो पत्नी को फोन किया. फोन करने पर पत्नी के चाचा ने उसे करारा जवाब दिया. थोड़ी देर बाद मोबाइल भी स्वीच ऑफ हो गया. उसे आशंका है कि कहीं उसकी पत्नी की हत्या न कर दी गयी हो. इधर, नगर पुलिस ने हरी नेश्वर सिंह, राजेंद्र सिंह, अनुसुइया देवी व उसके भाई के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पूरे मामले का अनुसंधान शुरू कर दिया है.