profilePicture

लंबित मामलों का करें निष्पादन, यात्रियों के साथ अच्छा व्यवहार करें

मुजफ्फरपुर. यात्रियों के साथ अच्छा व्यवहार करें और जो उनकी समस्या है, उन्हें जल्द से जल्द निष्पादन करें. थाने में लंबित मामलों का निष्पादन जल्द करें. रात्रि में जो भी ट्रेनें जंकशन होकर गुजरती हैं, उन ट्रेनों के जनरल व स्लीपर बोगी में छापेमारी करें. किसी भी यात्री पर शक होने पर उन्हें हिरासत में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 29, 2015 12:05 AM

मुजफ्फरपुर. यात्रियों के साथ अच्छा व्यवहार करें और जो उनकी समस्या है, उन्हें जल्द से जल्द निष्पादन करें. थाने में लंबित मामलों का निष्पादन जल्द करें. रात्रि में जो भी ट्रेनें जंकशन होकर गुजरती हैं, उन ट्रेनों के जनरल व स्लीपर बोगी में छापेमारी करें. किसी भी यात्री पर शक होने पर उन्हें हिरासत में लें. उक्त बातें रेल एसपी विनोद कुमार ने जीआरपी के निरीक्षण के दौरान कहीं. उन्होंने सभी पुलिसकर्मी को वरदी में रहने का निर्देश दिया. शनिवार को जीआरपी थाना चकाचक दिख रहा था. थाने में हर पुलिसकर्मी अपनी वरदी में दिख रहे थे. टेबल पर नये चादर बिछाये गये थे. जीआरपी में अगर कोई यात्री अपनी शिकायत लेकर आ रहे थे तो उसका भी निष्पादन जल्द किया जा रहा था.

Next Article

Exit mobile version