समिधा कोचिंग सेंटर में जेट 100 परीक्षा का आयोजन

कांटी. समधिा कोचिंग सेंट में समिधा वेलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान में शनिवार को जेट 100 परीक्षा का आयोजन किया गया. इसमें सात सौ परीक्षार्थियों ने भाग लिया. सफल परीक्षार्थियों को आइटीआइ, परामेडिकल व पॉलिटेकनिक इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की नि:शुल्क तैयारी करायी जाएगी. इस अवसर पर निदेशक कारी साहु ने बच्चों को तकनीकि शिक्षा का महत्व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 29, 2015 12:05 AM

कांटी. समधिा कोचिंग सेंट में समिधा वेलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान में शनिवार को जेट 100 परीक्षा का आयोजन किया गया. इसमें सात सौ परीक्षार्थियों ने भाग लिया. सफल परीक्षार्थियों को आइटीआइ, परामेडिकल व पॉलिटेकनिक इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की नि:शुल्क तैयारी करायी जाएगी. इस अवसर पर निदेशक कारी साहु ने बच्चों को तकनीकि शिक्षा का महत्व बताया. परीक्षा का संचालन ई. विमलेश कुमार विमल के नेतृत्व में प्रो. आनंद कुमार, ई अमलेश कुमार, कमलेश कुमार, सुनील कुमार, निक्की भारती, सुध सुषमा, ममता, शोभा, शालिनी, निधि, शिखा, मोनी, निशा, आदि ने संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version