मोतिहारी खैरी में ट्रैक्टर पलटा, सात घायल

मुजफ्फरपुर. मोतिहारी खैरी गांव के पास शनिवार शाम राम नवमी मेला देखकर लौट मधुबनी लौट रहे चिमनी मजदूर ट्रैक्टर पलटने से उस पर सवार सात लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से सातों को एसकेएमसीएच लाया गया. जहां उनका इलाज जारी है. घायलों में मधुबनी घाट के चिमनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 29, 2015 1:03 AM

मुजफ्फरपुर. मोतिहारी खैरी गांव के पास शनिवार शाम राम नवमी मेला देखकर लौट मधुबनी लौट रहे चिमनी मजदूर ट्रैक्टर पलटने से उस पर सवार सात लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से सातों को एसकेएमसीएच लाया गया. जहां उनका इलाज जारी है. घायलों में मधुबनी घाट के चिमनी मजदूर राजेश राम, सुरेश राम, संजय उड़ाव, सधवा उड़ाव, फनी उड़ाव, जीतनी उड़ाव व कमली है.

Next Article

Exit mobile version