ढाई घंटे तक बैठी रहीं गोवा की राज्यपाल

मुजफ्फरपुर. प्रभात खबर का हास्य कवि सम्मलेन शनिवार की शाम से देर रात तक चलता रहा. इसमें गोवा की राज्यपाल डॉ मृदुला सिन्हा तकरीबन ढाई घंटे तक बैठी रहीं. जब तक कवियों का कविता पाठ होता रहा, वह वहां बैठ कर सुनती रहीं. उनके साथ उनके पति पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ रामकृपाल सिंह भी थे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 29, 2015 1:03 AM

मुजफ्फरपुर. प्रभात खबर का हास्य कवि सम्मलेन शनिवार की शाम से देर रात तक चलता रहा. इसमें गोवा की राज्यपाल डॉ मृदुला सिन्हा तकरीबन ढाई घंटे तक बैठी रहीं. जब तक कवियों का कविता पाठ होता रहा, वह वहां बैठ कर सुनती रहीं. उनके साथ उनके पति पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ रामकृपाल सिंह भी थे. उनके अलावा दर्शक दीर्घा में शामिल हजारों लोगों ने हंसी की महफिल को जम कर सराहा. इस महफिल में शामिल होने के लिए शाम से ही लोगों में होड़ मची रही. देश के जाने-माने कवियों को नजदीक से देखने और सुनने के लिए गणमान्यों से लेकर आम लोगों तक का हुजूम उमड़ पड़ा. एक बार जब महफिल जमी और हंसी के फब्बारे छूटने शुरू हुए, तो घंटों छूटते ही रहे. अपनी-अपनी कविताओं के जरिए कवियों ने महफिल में समां बांधने का काम तो किया ही, हास्य-व्यंग्य के माध्यम से सामाजिक, राजनीतिक कुरीतियों की तस्वीर सामने रख कर लोगों को स्वमूल्यांकन करने और अपने मूल में झांकने के लिए मजबूर कर दिया. देश के हालात पर सोचने और समझने को बाध्य किया. साथ ही लोगों मंे देश भक्ति के जज्बे भरे. सम्मेलन के सफल समापन पर प्रभात खबर ने शहर की एक शाम को यादगार बनाया. मौजूद तकरीबन दो हजार लोगों ने अपने जीवन के कुछ पलों को इसमें साझा किया.

Next Article

Exit mobile version