कहीं नाले में तो कहीं सड़क पर बहता है पानी

मुजफ्फरपुर: वर्षो पुरानी पाइप लाइन और उस पर से नगर निगम के जल कार्य कर्मियों के लापरवाही का खामियाजा इस साल गरमी में शहरवासियों को उठाना पड़ेगा. शहर में जलापूर्ति के लिए बिछाये गये पाइप लाइन में जगह-जगह लिकेज है. कहीं नाले के अंदर तो कहीं बीच सड़क पर पानी बहता रहता है. इसके कारण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 29, 2015 7:16 AM
मुजफ्फरपुर: वर्षो पुरानी पाइप लाइन और उस पर से नगर निगम के जल कार्य कर्मियों के लापरवाही का खामियाजा इस साल गरमी में शहरवासियों को उठाना पड़ेगा. शहर में जलापूर्ति के लिए बिछाये गये पाइप लाइन में जगह-जगह लिकेज है. कहीं नाले के अंदर तो कहीं बीच सड़क पर पानी बहता रहता है. इसके कारण निगम से सप्लाइ होने वाले पानी पर आश्रित लाखों लोगों को गंदा पानी मिल रहा है.
गरमी में पानी सप्लाइ तेज होने के साथ लिकेज की समस्या भी बढ़ जाती है. इसके कारण शहर के लाखों की आबादी को शुद्ध पेयजल के लिए तरसना पड़ेगा. माड़ीपुर रेलवे ओवरब्रिज के नीचे कई माह से सप्लाइ का पाइप फूटा है.
ओवरब्रिज के नीचे व उसके आसपास घर बना रहने वाले लोगों के लिए निगम तीन-तीन नल लगाये हुए है, लेकिन तीनों नल के समीप नाले में लिकेज है. कभी-कभी तो लिकेज से ओवर फ्लो नाला का पानी पास के कस्टम ऑफिस कैंपस में भी घुस जाता है. इसकी शिकायत कई बार निगम से की जा चुकी है, लेकिन आज तक जजर्र पाइप लाइन की मरम्मत के लिए ठोस कदम निगम की ओर से नहीं उठाया गया.
ध्वस्त सिस्टम से पानी के लिए मचेगा हाहाकार. नगर निगम के जलापूर्ति से जुड़े सेक्शन के ध्वस्त सिस्टम के कारण शहर में इस वर्ष भी पानी के लिए हाहाकार मचना तय माना जा रहा है. शहर में 30-40 साल पुराना पाइप लाइन बिछा है. इसके अलावा पांच लाख की आबादी पर 24 वाटर पंप हैं. इनमें से दो पंप गरमी से पहले ही ठप हो चुके हैं. शेष 22 पंप से ही पूरे शहर में पानी सप्लाइ होगी. पंपों पर अत्यधिक लोड पड़ने के कारण जहां पंप जवाब देंगे, वहीं रुक-रुक कर पानी सप्लाइ से पाइप लाइन को भी नुकसान हो सकता है.
डय़ूटी से भागते हैं पाइप लाइन इंस्पेक्टर
शहर में पानी सप्लाइ पाइप में जगह-जगह चाबी बनायी गयी है. एक नियमित अंतराल पर चाबी को खोल कुछ घंटे पानी बहा देने से पाइप लाइन के अंदर जमा बालू व गिट्टी साफ हो जाती है. अगर लंबे समय तक चाबी को नहीं खोला जाए, तो पाइप जाम हो जाता है. पाइप खोलने और पाइप साफ हो जाने पर उसे बंद करने की डय़ूटी नगर निगम के पाइप लाइन इंस्पेक्टर की है, लेकिन पाइप लाइन इंस्पेक्टर ऐसा नहीं करते हैं. इसके कारण एकाएक पानी सप्लाइ होने से जाम पाइप लाइन को नुकसान पहुंचता है.
पाइप लाइन में जहां-जहां लिकेज है, उन जगहों की मरम्मत की जा रही है. कुछ ऐसे प्वाइंट चिह्न्ति किये गये हैं जिनकी मरम्मत के लिए टीम गठित कर दिया गया है. कर्मचारियों की कमी के कारण कुछ ऐसे जगह हैं जहां मरम्मत नहीं हो सकी है. एक सप्ताह के अंदर हर प्वाइंट की मरम्मत कर दी जायेगी.
उदय शंकर प्रसाद सिंह, जल कार्य अधीक्षक

Next Article

Exit mobile version