मालगाड़ी के पटरी से उतरने की जांच शुरू

नारायणपुर अनंत स्टेशन पर मुजफ्फरपुर. नारायणपुर अनंत स्टेशन के मालगोदाम मे पिछले छह माह में 11 बार मालगाड़ी के पटरी से उतरने की उच्च स्तरीय जांच शुरू हो गयी है. शनिवार को टीम के सदस्यों ने घटनास्थल का मुआयना किया है. जांच दल ने कई पहलू पर जांच की. जांच के दौरान कई बार खाली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 29, 2015 9:03 PM

नारायणपुर अनंत स्टेशन पर मुजफ्फरपुर. नारायणपुर अनंत स्टेशन के मालगोदाम मे पिछले छह माह में 11 बार मालगाड़ी के पटरी से उतरने की उच्च स्तरीय जांच शुरू हो गयी है. शनिवार को टीम के सदस्यों ने घटनास्थल का मुआयना किया है. जांच दल ने कई पहलू पर जांच की. जांच के दौरान कई बार खाली मालगाड़ी को 18 नंबर लाइन से गुजारा भी गया. जांच टीम में मंडल के इंजीनियरिंग सेक्शन व सीनियर डीसीएम शामिल हैं. रेल सूत्रों की मानें तो चालीस मीटर के रेंज में लगातार हो रही मालगाड़ी के बेपटरी होने की घटना को रेलवे ने गंभीरता से लिया है. अबतक की जांच में गंदगी की बात सामने आयी मालगोदाम में मालगाड़ी के बेपटरी होने के बाद हर बार जांच होती रही है. जांच के दौरान जांच दल ने पटरी किनारे गंदगी, लापरवाही व अन्य कई कारणों को कारण माना गया है. जांच के बाद कई निर्देश भी दिये गये. इसमें जिन व्यापारी के माल उतरेंगे, उन्हें पटरी की सफाई भी करानी होगी. जो भी ड्राइवर व गार्ड मालगाड़ी को मालगोदाम में ले जायेंगे व वापस लायेंगे.

Next Article

Exit mobile version