सेंघ लगा कर 34 हजार की संपत्ति उड़ायी
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरएसएसपी कार्यालय के पास सदर अस्पताल रोड में शनिवार की रात चोरों ने सेंघ लगाकर पारसनाथ के किराना दुकान से 34 हजार की संपत्ति उड़ा ली. दुकानदार ने नगर थाने में रविवार को प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.बताया जाता है कि पारस नाथ रामबाग मोहल्ले में रहते […]
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरएसएसपी कार्यालय के पास सदर अस्पताल रोड में शनिवार की रात चोरों ने सेंघ लगाकर पारसनाथ के किराना दुकान से 34 हजार की संपत्ति उड़ा ली. दुकानदार ने नगर थाने में रविवार को प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.बताया जाता है कि पारस नाथ रामबाग मोहल्ले में रहते हैं. उनकी सदर अस्पताल रोड में हरिओम स्टोर नाम से दुकान है. सिटी पार्क की ओर से चोरों ने उनकी दुकान में सेंघ लगा कर बारह हजार का सिक्का सहित करीब 34 हजार की संपत्ति चोरी कर ली. रविवार को दुकान खोलने पहुंचने पर उन्हें चोरी की जानकारी हुई. मालगोदाम चौक पर मारपीट मुजफ्फरपुर. नगर थाना क्षेत्र के मालगोदाम चौक पर शनिवार की रात मारपीट की घटना में रंजीत कुमार को हिरासत में लिया गया है. बताया जाता है कि देर रात साढ़े बारह बजे के आसपास गोबरसही के अनुराग सिंह स्टेशन से अपने मां-पिताजी को छोड़ कर घर लौट रहे थे. मालगोदाम चौक पर पहुंचने पर देखा कि दो युवक आपस में लड़ रहे हैं. मारपीट से एक बेहोश हो चुका है. वहीं मारपीट करने वाले रंजीत को पकड़ कर नगर पुलिस को सूचना दी. पुलिस का कहना है कि जख्मी को सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. उसकी पहचान अरुण पासवान के रूप में की गयी है. आरोपित रंजीत का कहना है कि अरुण उसके दुकान से सामान चोरी कर भाग रहा था. हालांकि बेहोश होने के कारण उसका बयान दर्ज नहीं किया जा सका है.