बच्चों के नृत्य संगीत ने मना मोह
मुशहरी. वार्षिकोत्सव में स्कूली बच्चों ने नृत्य संगीत के माध्यम से उपस्थित लोगों का मन मोह लिया. छठी की छात्रा शांभवी के गणेश वंदान से खुश होकर परिवहन मंत्री ने अपनी ओर से नगद एक हाजार रुपया देकर सम्मानित किया. सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत संगीत शिक्षिका निकीता मसीह के सरस्वती वंदना से हुई. फतिता रजा […]
मुशहरी. वार्षिकोत्सव में स्कूली बच्चों ने नृत्य संगीत के माध्यम से उपस्थित लोगों का मन मोह लिया. छठी की छात्रा शांभवी के गणेश वंदान से खुश होकर परिवहन मंत्री ने अपनी ओर से नगद एक हाजार रुपया देकर सम्मानित किया. सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत संगीत शिक्षिका निकीता मसीह के सरस्वती वंदना से हुई. फतिता रजा ने स्वागत गान प्रस्तुत किया. माही सिमरन, कल्याणी व प्रियांशु के मैया यशोदा, ये तेरा कन्हैया गाने पर पंडाल तालियों से गूंज उठा. इसके साथ हीं अंजलि प्रिया व गौतम के नाटक, मुस्कान विदुषी, कोमल व अल्पना के के नृत्य को काफी सराहा गया. अंत में सफल प्रतिभागियों को आइजी ने पुरस्कृत किया. वहीं विद्यालय में अच्छा प्रदर्शन के लिए नर्सरी के छात्रा सनी कुमारव यूकेजी के छात्र सोनम कुमार को सचिव श्री सिन्हा ने स्कूल खर्च के मामले में गोद लिया.