जल्द ही वार्षिक अधिवेशन किया जायेगा

मुजफ्फरपुर. सिकंदरपुर स्थित साधु ठाकुर निकेतन में ब्रहर्षि परिषद कि बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता करते हुए राम नारायण ठाकुर ने कहा कि परिषद का वार्षिक अधिवेशन मिशाल कायम करेगा. जल्द ही वार्षिक अधिवेशन के स्थल व मुख्य अतिथि का चयन किया जायेगा. बैठक में डॉ विनायक कुमार, मनीष बसंत, अजीत कुमार, प्रो माधो प्रसाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 29, 2015 10:03 PM

मुजफ्फरपुर. सिकंदरपुर स्थित साधु ठाकुर निकेतन में ब्रहर्षि परिषद कि बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता करते हुए राम नारायण ठाकुर ने कहा कि परिषद का वार्षिक अधिवेशन मिशाल कायम करेगा. जल्द ही वार्षिक अधिवेशन के स्थल व मुख्य अतिथि का चयन किया जायेगा. बैठक में डॉ विनायक कुमार, मनीष बसंत, अजीत कुमार, प्रो माधो प्रसाद सिंह, राकेश कुमार, संतोष कुमार, राकेश माल्कर, श्श्लेंद्र कुमार सिंह, केशव कुमार कुणाल सिंह आदि उपस्थित थे. 19 अप्रैल को चेतना रैली में भाग लेने का निर्णयमुजफ्फरपुर. बीबीगंज स्थित कार्यालय में समन्वय समिति की बैठक हुई. बैठक में 19 अप्रैल को गांधी मैदान पटना में राज्य स्तरीय राजनीतिक चेतना रैली में प्रजापति समाज की बड़ी संख्या में भाग लेने का निर्णय लिया गया. बैठक में शिवजी पंडित की हत्या पर शोक प्रकट किया गया और जिला प्रशासन से हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की गयी. इसमें गणेश पंडित, शिव शंकर पंडित, शंभु प्रसाद, दिलीप पंडित आदि उपस्थित थे. मो लाल बाबू राइन महासचिव मनोनीत मुजफ्फरपुर. लालू विचार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवचंद्र राय ने मो लाल बाबू राइन को राष्ट्रीय महासचिव के पद पर मनोनीत किया है. मनोनीत होने पर अध्यक्ष कृष्णा शर्मा, रहमत अली, मनोज मालाकार, नजरुल इस्लाम, रवींद्र साह, मोहन महतो, मो जसीन, मो शमीम, मुन्नी खातून, शमा प्रवीण आदि ने बधाई दी है.

Next Article

Exit mobile version