…राष्ट्रवाद का देखो कमल खिला है

नटवर साहित्य परिषद् की कवि गोष्ठीवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरनटवर साहित्य परिषद् की ओर से रविवार को नवयुवक समिति ट्रस्ट में कवि गोष्ठी आयोजित की गयी. इस मौके पर नागेंद्र नाथ ओझा ने अटल बिहारी जी को जबसे भारत रत्न मिला है, अपने देश में राष्ट्रवाद का देखो कमल खिला है… कविता प्रस्तुत कर लोगों को मुग्ध […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 29, 2015 10:03 PM

नटवर साहित्य परिषद् की कवि गोष्ठीवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरनटवर साहित्य परिषद् की ओर से रविवार को नवयुवक समिति ट्रस्ट में कवि गोष्ठी आयोजित की गयी. इस मौके पर नागेंद्र नाथ ओझा ने अटल बिहारी जी को जबसे भारत रत्न मिला है, अपने देश में राष्ट्रवाद का देखो कमल खिला है… कविता प्रस्तुत कर लोगों को मुग्ध कर दिया. आचार्य चंद्र किशोर पराशर की कविता संतों-सा फकीरों-सा तुम्हारा दर्शन, तेरी हर सोच है सुनहरा चिंतन… कविता सुना कर लोगों की तालियां बटोरीं. नर्मदेश्वर चौधरी की चांद पर बसने की जबसे तैयारियां होने लगी कविता भी काफी पसंद की गयी. गोष्ठी की अध्यक्षता देवेंद्र कुमार ने की. इस मौके पर इ.सत्यनारायण मिश्र, रमेश कुमार मिश्र प्रेमी, देवव्रत सिंह अकेला, रणवीर अभिमन्यु, इ.केदारनाथ, विवेक कुमार सिंह, जगदीश शर्मा, अनिल कुमार, तारकेश्वर कुमार, सुनील कुमार ओझा सहित कई कवियों की रचनाएं सराही गयीं.

Next Article

Exit mobile version