जमीन विवाद में नेत्रहीन की पिटाई
मुजफ्फरपुर. अहियापुर थाना क्षेत्र के गरहा निवासी नेत्रहीन गंगा राय (65 वर्ष) और उनकी नि:शक्त पत्नी जगिया देवी (60 वर्ष) की भूमि विवाद में रविवार को जमकर पिटाई कर दी गयी. उन्हें इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भरती कराया गया है. ाुत्र सुदीश राय ने मेडिकल ओपी पुलिस को दिये बयान में नरेश राय, निदेश […]
मुजफ्फरपुर. अहियापुर थाना क्षेत्र के गरहा निवासी नेत्रहीन गंगा राय (65 वर्ष) और उनकी नि:शक्त पत्नी जगिया देवी (60 वर्ष) की भूमि विवाद में रविवार को जमकर पिटाई कर दी गयी. उन्हें इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भरती कराया गया है. ाुत्र सुदीश राय ने मेडिकल ओपी पुलिस को दिये बयान में नरेश राय, निदेश राय व चूल्हाई राय पर आरोप लगाया है.