साहेबगंज में घर उजाड़ने की प्राथमिकी

साहेबगंज. बरूराज थाना क्षेत्र के बांसघाट निवासी राहुल कुमार ने साहेबगंज थाना क्षेत्र के लखना निवासाी प्रभात कुमार पर घर उजाड़ने व टै्रक्टर पर समान लादकर ले जाने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में कहा गया हैं कि लखना में भी उनका मकान है. साथ ही उनकी जमीन पर मंदिर व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 29, 2015 10:03 PM

साहेबगंज. बरूराज थाना क्षेत्र के बांसघाट निवासी राहुल कुमार ने साहेबगंज थाना क्षेत्र के लखना निवासाी प्रभात कुमार पर घर उजाड़ने व टै्रक्टर पर समान लादकर ले जाने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में कहा गया हैं कि लखना में भी उनका मकान है. साथ ही उनकी जमीन पर मंदिर व समाधी बना हुआ है. उस जमीन पर कब्जा करने के लिए प्रभात कुमार घर को उजाड़ कर उस पर मकान बनाना चाहते हैं. विरोध करने पर मारपीट पर उतारू हो जाते हैं. थानाध्यक्ष दिनेश कुमार यादव ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. साहेबगंज में बिपिपा नेता का निधनसाहेबगंज. प्रखंड के धनैया निवासी बिहार पिपुल्स पार्टी के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष ललन कुंवर (65) का निधन शनिवार की रात हो गया. उनके निधन पर जदयू के वरीय नेता ठाकुर हरिकिशोर सिंह ने उनके परिजनों के मिलकर शोक जताया. शोक जताने वालो में प्रखंड अध्यक्ष रामानंद राम,पूर्व प्रमुख विनोद कुमार,आशुतोष कुमार राठौल, आस मोहम्मद आदि शामिल थे.परचून दुकान में चोरीसाहेबगंज. स्थानीय पीएचसी के पास स्थित गुमटीनुमा परचून की दुकान का शनिवार की रात फाटक तोड़कर श्रृंगार प्रसाधन, साबुन व तेल समेत पांच हजार के सामानों की चोरी कर ली. स्थानीय निवासी दुकानदार दिनेश साह ने बताया कि सुबह में जब वे दुकान खोलने आए, तब देखा कि दुकान का फाटक तोडकर चोरी की गई है.

Next Article

Exit mobile version