आज से दो अप्रैल तक धरना देंगे निगम के रिटायर कर्मी
संवाददाता, मुजफ्फरपुरनगरनिगम के पेंशन भोगी कर्मचारियों ने बकाया भुगतान की मांग को लेकर निगम से अब आरपार की लड़ाई लड़ने की तैयारी में है. सोमवार से कर्मचारी संघ ने अगले दो अप्रैल तक निगम में धरना देने का फैसला लिया है. रविवार को एक बैठक कर इस आशय का फैसला संघ ने लिया है. इसकी […]
संवाददाता, मुजफ्फरपुरनगरनिगम के पेंशन भोगी कर्मचारियों ने बकाया भुगतान की मांग को लेकर निगम से अब आरपार की लड़ाई लड़ने की तैयारी में है. सोमवार से कर्मचारी संघ ने अगले दो अप्रैल तक निगम में धरना देने का फैसला लिया है. रविवार को एक बैठक कर इस आशय का फैसला संघ ने लिया है. इसकी जानकारी महामंत्री राज किशोर सिंह ने दी है. उन्होंने बताया कि निगम के यहां करीब दस करोड़ रिटायर कर्मचारियों का बकाया है. डीएम से लेकर कमिश्नर तक से भुगतान का निर्देश मिला, लेकिन निगम प्रशासन अबतक कोई कदम नहीं उठाया है. इससे रिटायर कर्मचारियों में भारी असंतोष है.