मंगलपाठ के साथ हुई जीण माता की पूजा
फोटो दीपकजीण माता मंडल की ओर से किया गया आयोजनवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : जीण माता मंडल की ओर से रविवार को सिकंदरपुर चौक स्थित द्वारिका विवाह भवन में जीण माता का पूजन उत्सव का आयोजन किया गया. महिलाओं ने मंगल पाठ के साथ माता की आरती की. इस मौके पर माता के पूजन के साथ […]
फोटो दीपकजीण माता मंडल की ओर से किया गया आयोजनवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : जीण माता मंडल की ओर से रविवार को सिकंदरपुर चौक स्थित द्वारिका विवाह भवन में जीण माता का पूजन उत्सव का आयोजन किया गया. महिलाओं ने मंगल पाठ के साथ माता की आरती की. इस मौके पर माता के पूजन के साथ भजनों की गंगा बही. कोलकाता से आये कलाकार नीरज अग्रवाल व बबीता अग्रवाल ने माता के भजनों को गाकर लोगों को मुग्ध कर दिया. शाम तक चले पूजन महोत्सव में दर्जनों भक्त माता के भजनों पर झूमते रहे. कार्यक्रम के आयोजन में मंडल के अध्यक्ष प्रकाश जालान, सुशील पालरीवाल, मुकेश चौधरी व सचिव दीपक केजरीवाल की मुख्य भूमिका रही.