मां के गर्भ से बच्चा सीखता है ज्ञान
मुजफ्फरपुर : दामोदरपुर में चल रहे शतचंडी महायज्ञ में स्वामी परमात्मानंद परमहंस ने कहा कि बच्चा पहले मां के गर्भ में, जन्म लेने के बाद माता-पिता से, गुरुकुल से व सत्संग से ज्ञान प्राप्त करता है. उन्होंने भक्तों को भगवान की भक्ति में रमने की बात कही. महाराज ने कहा कि प्रभु के नाम लेने […]
मुजफ्फरपुर : दामोदरपुर में चल रहे शतचंडी महायज्ञ में स्वामी परमात्मानंद परमहंस ने कहा कि बच्चा पहले मां के गर्भ में, जन्म लेने के बाद माता-पिता से, गुरुकुल से व सत्संग से ज्ञान प्राप्त करता है. उन्होंने भक्तों को भगवान की भक्ति में रमने की बात कही. महाराज ने कहा कि प्रभु के नाम लेने से ही हमारी बाधाएं दूर हो जाती है. यहां चल रहे यज्ञ की पूर्णाहुति सोमवार को होगी. बेदी का विसर्जन पहलेजा में किया जायेगा.