अभाविप का बिहार बंद आज, छात्र लोजपा का भी समर्थन
– आम लोगों व व्यवसायियों से भी समर्थन की अपील- छात्र लोजपा ने लाठी चार्ज के विरोध में निकाला विरोध जुलूसमुजफ्फरपुर.शिक्षा में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरोध में विधानसभा घेराव करने पटना पहुंचे कार्यकर्ताओं पर पुलिस के लाठी चार्ज के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सोमवार को बिहार बंद का आ ान किया है. इसको […]
– आम लोगों व व्यवसायियों से भी समर्थन की अपील- छात्र लोजपा ने लाठी चार्ज के विरोध में निकाला विरोध जुलूसमुजफ्फरपुर.शिक्षा में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरोध में विधानसभा घेराव करने पटना पहुंचे कार्यकर्ताओं पर पुलिस के लाठी चार्ज के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सोमवार को बिहार बंद का आ ान किया है. इसको लेकर रविवार को नया टोला स्थित पार्टी कार्यालय में स्थानीय इकाई की बैठक हुई. अध्यक्षता करते हुए राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य केशरी नंदन शर्मा ने कहा, राज्य सरकार की नीति शिक्षा विरोधी है. इसके लिए आम लोगों को भी इस आंदोलन में शामिल होना चाहिए. उन्होंने व्यवसायियों से भी इस आंदोलन में समर्थन की मांग की और कहा, बंद के दौरान बस स्टैंट, बाजार सहित सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे. इसके लिए कई संगठनों का भी समर्थन मिल चुका है. इधर, छात्र लोजपा के विवि अध्यक्ष गोल्डेन सिंह ने भी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सोमवार को बिहार बंद के समर्थन की घोषणा की. रविवार को भी छात्र लोजपा के कार्यकर्ताओं ने पटना में छात्रों पर लाठी चार्ज के विरोध में काला पट्टी लगा कर छाता चौक से विवि कैंपस तक जुलूस निकाला.