निजी स्कूलों की मनमानी पर संघ करेगा अनशन

मुजफ्फरपुर. निजी स्कूलों द्वारा अभिभावकों के साथ मनमाने तरीके से शोषण किये जाने के विरूद्ध बुधवार से राष्ट्रीय युवा संघ कल्याणी चौक पर आमरण अनशन शुरू करेगा. यह अनशन सोमवार से ही शुरू होने वाला था. लेकिन मार्च क्लोजिंग को ध्यान में रखते हुए इसकी तिथि बढ़ाकर एक अप्रैल (बुधवार) से शुरू किया जायेगा. इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 30, 2015 7:44 AM
मुजफ्फरपुर. निजी स्कूलों द्वारा अभिभावकों के साथ मनमाने तरीके से शोषण किये जाने के विरूद्ध बुधवार से राष्ट्रीय युवा संघ कल्याणी चौक पर आमरण अनशन शुरू करेगा. यह अनशन सोमवार से ही शुरू होने वाला था. लेकिन मार्च क्लोजिंग को ध्यान में रखते हुए इसकी तिथि बढ़ाकर एक अप्रैल (बुधवार) से शुरू किया जायेगा. इस अनशन पर 11 सदस्य बैठेंगे और काफी संख्या में संघ के सदस्य व आम लोग इसका समर्थन करेंगे.

राष्ट्रीय युवा मंच के संस्थापक अध्यक्ष संजीव कुमार झा ने बताया कि स्कूल संचालकों की मनमानी के विरूद्ध यह निर्णय लिया गया है. री एडमिशन चाजर्, मनमाना जनरेटर शुल्क, मिसलेनियस चाजर्, विकास शुल्क, अर्धवार्षिक शुल्क आदि के नाम पर अभिभावकों का दोहन किया जाता है.

एनसीइआरटी की किताब की जगह दूसरे प्रकाशन की किताबें खरीदने पर रोक लगना चाहिए. स्कूल का ड्रेस कोड बदल दिया जाता है इसकी सूचना अभिभावकों को नहीं मिलती है. वहीं फीस में देरी पर लेट फाइन लेने के बावजूद भी बच्चों को स्कूल में प्रार्थना से बाहर कर दिया जाता है, इस पर रोक लगनी चाहिए. स्कूल ड्रेस, कॉपी निर्धारित जगहों व विद्यालय से लेने पर रोक लगाने का मुद्दा भी शामिल है. इसके साथ ही शिक्षा के अधिकार कानून को शत प्रतिशत लागू करने सहित 11 मांगों को लेकर वे आमरण अनशन पर बैठेंगे. जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जायेगा तब तक यह आमरण अनशन जारी रहेगा.

Next Article

Exit mobile version