विद्यालय में की तालाबंदी

पताही. सोमवार को पूरा दिन प्रखंड मुख्यालय धरना व प्रदर्शनकारियों के चंगुल में रहा़ वेतनमान को लेकर जहां नियोजित शिक्षकों ने विद्यालयों को बंद रखा़ वहीं बीआरसी समेत पूरा बाजार बंद करवा, टायर जलाने के साथ ही मानव शृंखला बना कर रोड जाम कर दिया़ केंद्र सरकार के भूमि अधिग्रहण बिल के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 30, 2015 7:03 PM

पताही. सोमवार को पूरा दिन प्रखंड मुख्यालय धरना व प्रदर्शनकारियों के चंगुल में रहा़ वेतनमान को लेकर जहां नियोजित शिक्षकों ने विद्यालयों को बंद रखा़ वहीं बीआरसी समेत पूरा बाजार बंद करवा, टायर जलाने के साथ ही मानव शृंखला बना कर रोड जाम कर दिया़ केंद्र सरकार के भूमि अधिग्रहण बिल के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हस्ताक्षर अभियान चलाने के साथ ही प्रखंड मुख्यालय को बंद कर रोषपूर्ण प्रदर्शन किया़ वहीं एबीवीपी कार्यकर्ताआंे द्वारा पटना में हुए लाठीचार्ज के विरुद्ध कई जगहों पर आवागमन बाधित किया गया़ शिक्षकों का नेतृत्व संजीव सिंह ने किया तो कांग्रेस की अगुवाई बबन पांडेय द्वारा किया गया, जबकि एबीवीपी का नेतृत्व सुर्यदेव राम द्वारा किया गया.

Next Article

Exit mobile version