अलकापुरी में अष्टायाम के विवाह कीर्तन में झूमे भक्त
बेहतर कार्यक्रम पेश करने वाले बच्चे पुरस्कृत वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर भगवानपुर के अलकापुरी मुहल्ले में श्रीश्री अष्टयाम महायज्ञ के समापन समारोह रविवार को हुआ. इसमें श्रीराम जानकी विवाह कीर्तन का आयोजन भव्य झाकियों के साथ किया गया. अम्मा निवासी विनोद व्यास व अलकापुरी निवासी हरिशंकर त्रिवेदी श्रीराम जानकी विवाह की बड़ी ही सरस भजन पेश […]
बेहतर कार्यक्रम पेश करने वाले बच्चे पुरस्कृत वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर भगवानपुर के अलकापुरी मुहल्ले में श्रीश्री अष्टयाम महायज्ञ के समापन समारोह रविवार को हुआ. इसमें श्रीराम जानकी विवाह कीर्तन का आयोजन भव्य झाकियों के साथ किया गया. अम्मा निवासी विनोद व्यास व अलकापुरी निवासी हरिशंकर त्रिवेदी श्रीराम जानकी विवाह की बड़ी ही सरस भजन पेश की. बड़ी संख्या में भक्तजन श्रोताओं की उपस्थिति रही. कार्यक्रम के समापन के अवसर पर अलकापुरी मुहल्ले के बच्चों को पुरस्कृत किया गया. इन्होंने श्रीराम सीता के विवाह झांकी में भूमिका अदा की थी. अष्टयाम समिति के अध्यक्ष श्याम नंदन शाही व सचिव जगत नारायण मिश्र ने प्रतिभागी बच्चों को समिति की ओर से नगद राशि पुरस्कार देकर उत्साहर्वद्धन किया. गुलशन कुमार श्रीराम के रूप में, मनुराज सीताजी के रूप में, रीशु कुमार लक्ष्मणजी के रूप में, अभिनव कुमार भरतजी के रूप में, रितिक कुमार शत्रुधनजी के रूप में, रौनक कुमार हनुमान जी के रूप में, शुभम कुमार हनुमान जी के रूप में, गोलू कुमार, कुंदन कुमार बच्चों को कार्यक्रम के लिए तैयार कर प्रस्तुत किया गया.