9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभाविप जोड़ :: विवि व कॉलेज भी कराये बंद

मुजफ्फरपुर. पटना में कार्यकर्ताओं पर पुलिस के लाठी चार्ज के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने सोमवार को विवि सहित सभी कॉलेजों को बंद करा दिया. सुबह करीब ग्यारह बजे पांच दर्जन से अधिक छात्र एलएस कॉलेज होते हुए विवि परिसर पहुंचे. सभी के हाथों में परिषद का झंडा था. वे राज्य सरकार के […]

मुजफ्फरपुर. पटना में कार्यकर्ताओं पर पुलिस के लाठी चार्ज के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने सोमवार को विवि सहित सभी कॉलेजों को बंद करा दिया. सुबह करीब ग्यारह बजे पांच दर्जन से अधिक छात्र एलएस कॉलेज होते हुए विवि परिसर पहुंचे. सभी के हाथों में परिषद का झंडा था. वे राज्य सरकार के खिलाफ नारे लगा रहे थे. छात्रों की भीड़ देखते हुए विवि में मौजूद सभी कर्मचारी कार्यालय से बाहर निकल आये और इसके बाद विवि बंद कर दिया गया. इधर, पूर्व से घोषित बिहार बंद के मद्देनजर कैंपस में सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किये गये थे. बिहार पुलिस के साथ-साथ एसएसबी के जवानों को भी विवि परिसर में तैनात किया गया था. विवि के बाद परिषद के कार्यकर्ता बारी-बारी से विवि पीजी विभाग, एलएस, आरबीबीएम, एलएनटी, आरडीएस, एमडीडीएम, डॉ राम मनोहर लोहिया स्मारक कॉलेज, नीतीश्वर कॉलेज, एमपीएस साइंस कॉलेज सहित अन्य शिक्षण संस्थानों पर पहुंचे व उसे भी बंद करा दिया. विवि अध्यक्ष गोल्डेन सिंह के नेतृत्व में छात्र लोजपा के कार्यकर्ता भी इस अभियान में शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें