अभाविप:: बंद के दौरान स्टेशन रोड में हुड़दंग
फोटो है. माधव. 17 से 26मुजफ्फरपुर. विधानसभा के समक्ष अभाविप कार्यकर्ताओं पर पुलिस लाठी चार्ज व गिरफ्तारी के विरोध में अभाविप ने सोमवार को बिहार बंद का आयोजन किया था. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह पर जाम कर अपना विरोध जाहिर किया. इसी क्रम में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने स्टेशन रोड में जम कर हुड़दंग किया. […]
फोटो है. माधव. 17 से 26मुजफ्फरपुर. विधानसभा के समक्ष अभाविप कार्यकर्ताओं पर पुलिस लाठी चार्ज व गिरफ्तारी के विरोध में अभाविप ने सोमवार को बिहार बंद का आयोजन किया था. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह पर जाम कर अपना विरोध जाहिर किया. इसी क्रम में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने स्टेशन रोड में जम कर हुड़दंग किया. आते-जाते ऑटो व अन्य सवारी गाडि़यों को बंद कराया. इसके अलावा स्टेशन रोड स्थित दुकानों को भी दोपहर में डंडे के बल पर बंद करा दिया. वहीं, सड़क के बीचो-बीच लगे डिवाइडर के पोल को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. वहीं, कार्यकर्ताओं ने पुलिस जीप को भी नहीं बक्शा. उन्हें भी कार्यकर्ताओं के आक्रोश का सामना करना पड़ा. हालांकि, दोपहर की बारिश ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया.