बज्जिका लोक पत्रिका लोकार्पित
मुजफ्फरपुर. नया टोला स्थित बज्जिका विकास मंच के कार्यालय में समारोहपूर्वक ‘बज्जिका लोक’ पत्रिका और अमरनाथ मेहरोत्रा के कविता संग्रह ‘गीत गाओ बंजारा’ का लोकार्पण किया गया. इसकी अध्यक्षता मंच के अध्यक्ष चित्तरंजन सिन्हा कनक ने किया. इस अवसर पर ‘बज्जिका भाषा में एकरूपता’ के विषय पर गोष्ठी भी हुई. मौके पर बीआरए बिहार विवि […]
मुजफ्फरपुर. नया टोला स्थित बज्जिका विकास मंच के कार्यालय में समारोहपूर्वक ‘बज्जिका लोक’ पत्रिका और अमरनाथ मेहरोत्रा के कविता संग्रह ‘गीत गाओ बंजारा’ का लोकार्पण किया गया. इसकी अध्यक्षता मंच के अध्यक्ष चित्तरंजन सिन्हा कनक ने किया. इस अवसर पर ‘बज्जिका भाषा में एकरूपता’ के विषय पर गोष्ठी भी हुई. मौके पर बीआरए बिहार विवि के पूर्व हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ रामप्रवेश सिंह, डॉ शारदा चरण, डॉ ब्रजनंदन शर्मा, डॉ गणेश प्रसाद सारंग, डॉ महेंद्र मधुप आदि ने अपने-अपने विचार रखे.