शहर की 40 योजनाओं का हुआ चयन
– चतुर्थ वित्त एवं मुद्रांक शुल्क की राशि से होगा निर्माण कार्य – महापौर ने योजनाओं का चयन कर स्टीमेट के लिए नगर आयुक्त को भेजा सूची संवाददाता, मुजफ्फरपुरनगर निगम शहर के गली-मोहल्ले के 40 छोटे-बड़े सड़क व नाला का निर्माण करेगा. महापौर वर्षा सिंह ने पार्षदों की ओर से दिये गये आवेदन के आधार […]
– चतुर्थ वित्त एवं मुद्रांक शुल्क की राशि से होगा निर्माण कार्य – महापौर ने योजनाओं का चयन कर स्टीमेट के लिए नगर आयुक्त को भेजा सूची संवाददाता, मुजफ्फरपुरनगर निगम शहर के गली-मोहल्ले के 40 छोटे-बड़े सड़क व नाला का निर्माण करेगा. महापौर वर्षा सिंह ने पार्षदों की ओर से दिये गये आवेदन के आधार पर योजनाओं का चयन कर नगर आयुक्त को स्टीमेट बनवाने के लिए भेजा है. इसमें सबसे ज्यादा योजना वार्ड नंबर एक से है. वार्ड एक में नौ योजनाओं का काम होगा. इसके अलावा वार्ड तीन में सात, वार्ड 13 में छह, 23 में एक, 18 में एक, वार्ड 45 में पांच, 46 में छह एवं वार्ड 35 में पांच योजनाओं का काम होगा. सभी योजनाओं का चयन चतुर्थ वित्त आयोग एवं मुद्रांक शुल्क की राशि से किया गया है. महापौर वर्षा सिंह ने कहा कि जिन वार्डों में योजनाओं का चयन नहीं हुआ है. उन वार्ड के पार्षदों से सूची मांगी गयी है. इसके अलावा सर्वे कर आवश्यकता के अनुसार सड़क व नाला का निर्माण कराया जायेगा.