अस्पतालों में फिर गहरायेगा दवाओं का संकट
ट्रेजरी से पास नहीं हुआ सात कंपनियों का अग्रिम बिलसीएस ने प्रधान सचिव व डीएम को कराया अवगतवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : दवाओं का अग्रिम बिल ट्रेजरी से पास नहीं होने के कारण सदर अस्पताल व पीएचसी में एक बार फिर दवाओं की किल्लत होगी. जिले में दवाओं की खरीद के लिए राज्य स्वास्थ्य समिति ने […]
ट्रेजरी से पास नहीं हुआ सात कंपनियों का अग्रिम बिलसीएस ने प्रधान सचिव व डीएम को कराया अवगतवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : दवाओं का अग्रिम बिल ट्रेजरी से पास नहीं होने के कारण सदर अस्पताल व पीएचसी में एक बार फिर दवाओं की किल्लत होगी. जिले में दवाओं की खरीद के लिए राज्य स्वास्थ्य समिति ने सात कंपनियों को आपूर्ति के लिए स्वीकृति थी. इन कंपनियों को अग्रिम बिल 30 लाख भुगतान करना था, लेकिन यह बिल सोमवार को ट्रेजरी में पास नहीं हो सका. वर्तमान वित्तीय वर्ष में बिल पास नहीं होने से दवाओं की आपूर्ति का संकट गहरा गया है. सिविल सर्जन डॉ ज्ञान भूषण ने कहा कि वित्त विभाग ने निर्देश पर बिल को रोका गया है, लेकिन बिल पास नहीं होने से दवाओं की काफी किल्लत होगी. इसकी सूचना मिलते ही उन्होंने प्रधान सचिव व डीएम को इससे अवगत करा दिया है. सीएस ने कहा कि फिलहाल अभी यह कहना भी मुश्किल है कि दवाओं की आपूर्ति कब होगी.