60 महिलाओं की नि:शुल्क थायराइड जांच
इनर ह्वील क्लब की ओर से किया गया आयोजनवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : इनर ह्वील क्लब की ओर से सोमवार को बथुआ नर्सिंग होम में नि:शुल्क थायराइड जांच शिविर का आयोजन किया गया. इस मौके पर 60 महिलाओं का थायरायड जांच की गयी. स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ विजया भारद्वाज ने महिलाओं को रोग के बारे में […]
इनर ह्वील क्लब की ओर से किया गया आयोजनवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : इनर ह्वील क्लब की ओर से सोमवार को बथुआ नर्सिंग होम में नि:शुल्क थायराइड जांच शिविर का आयोजन किया गया. इस मौके पर 60 महिलाओं का थायरायड जांच की गयी. स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ विजया भारद्वाज ने महिलाओं को रोग के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि समय से जांच होने पर मरीज जल्दी ठीक हो जाता है. कार्यक्रम में सोनी वर्मा, सुधा सिंह, संगीता वर्मा, अलका शरण, नीलांजना मुख्य रूप से मौजूद थीं.