सभी मतदाताओं की फोटोयुक्त मतदाता सूची बनायी गयी है जो पीठासीन पदाधिकारी के पास होंगे. वोट गिराने के लिए मतदाताओं को जिला बार एसोसिएशन द्वारा निर्गत पहचान पत्र लाना होगा. वोट सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक डाले जायेंगे. चुनाव पूर्व की तैयारी में निर्वाची पदाधिकारी जुटे हुए हैं. इसमें पूरी पारदर्शिता बरती जा रही है.
Advertisement
बार एसोसिएशन चुनाव: वीडियोग्राफी होगी, बिना आइकार्ड नहीं डाल पायेंगे वोट
मुजफ्फरपुर: जिला बार एसोसिएशन के दो अप्रैल को होने वाले मतदान की निगरानी सीसीटीवी कैमरे से होगी. इसके अलावा हर बूथ पर मतदाताओं की वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी भी की करायी जायेगी. सभी मतदाताओं की फोटोयुक्त मतदाता सूची बनायी गयी है जो पीठासीन पदाधिकारी के पास होंगे. वोट गिराने के लिए मतदाताओं को जिला बार एसोसिएशन […]
मुजफ्फरपुर: जिला बार एसोसिएशन के दो अप्रैल को होने वाले मतदान की निगरानी सीसीटीवी कैमरे से होगी. इसके अलावा हर बूथ पर मतदाताओं की वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी भी की करायी जायेगी.
तैनात रहेंगे मजिस्ट्रेट. चुनाव के दिन सभी मतदान केंद्रों पर एक दंडाधिकारी की तैनाती की जायेगी. पर्याप्त संख्या में पुलिस बल भी तैनात होंगे. निर्वाची पदाधिकारी प्रभात कुमार ने बताया कि चुनाव पूर्व की तैयारियां की जा रही हैं. पहली बार चुनाव में सीसीटीवी कैमरा लगाया जायेगा. वहीं सभी बूथों पर वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी की भी व्यवस्था की गयी है. पीठासीन पदाधिकारी मतदाताओं के पहचान पत्र को वोटर लिस्ट से मिलान कर ही उन्हें बैलेट पत्र निर्गत करेंगे.
चार मतपत्र होंगे. मतदाताओं को चार मतपत्र मिलेंगे. पहला मतपत्र अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव व कोषाध्यक्ष प्रत्याशी के नाम होगा. दूसरा केवल संयुक्त सचिव, तीसरा सहायक सचिव व चौथा मतपत्र कार्यकारिणी के प्रत्याशियों का नाम होगा. इन्हीं में मतदाताओं को प्रत्याशियों को वोट देने होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement