युवक की गोली मार कर हत्या

मुजफ्फरपुर: काजी मोहम्मदपुर थाना के कलमबाग चौक स्थित नाले के पास शुक्रवार की रात बाइक सवार एक युवक की अज्ञात अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया. वहीं, मौके से ग्लैमर बाइक बरामद किया गया है. युवक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 24, 2013 9:25 AM

मुजफ्फरपुर: काजी मोहम्मदपुर थाना के कलमबाग चौक स्थित नाले के पास शुक्रवार की रात बाइक सवार एक युवक की अज्ञात अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया. वहीं, मौके से ग्लैमर बाइक बरामद किया गया है. युवक की पहचान रून्नी सैदपुर थाना क्षेत्र के तिलक ताजपुर निवासी विजय कुमार सिंह के इकलौते पुत्र मुकुंद कुमार सिंह के रूप में हुई है.

पुलिस छानबीन कर रही है. रात करीब पौने नौ बजे लाल रंग की ग्लैमर बाइक पर सवार एक युवक कलमबाग चौक स्थित नाले के पास पान की दुकान से बिस्कुट खरीदा. जैसे ही वह वापस जाने को था, तभी अज्ञात अपराधियों ने उसके कनपटी में गोली मार कर फरार हो गये. गोली लगते ही युवक की मौत हो गयी.

मृतक की उम्र 22 साल के आसपास बतायी गयी है. घटना के बाद आसपास के दुकानदार दुकान बंद कर फरार हो गये. सूचना मिलते ही काजी मोहम्मदपुर थाना के दारोगा उमेश मिश्र व उपेंद्र कुमार मौके पर पहुंच गये. वहीं, नगर डीएसपी उपेंद्र कुमार भी नगर व बेला थानाध्यक्ष के साथ पहुंचे. घटनास्थल के पास ही मृतक की बाइक गिरी हुई थी. उसके हाथ में बिस्कुट का डिब्बा व पांच रुपये का सिक्का मिला है. संभावना जतायी गयी कि बिस्कुट खरीदने के लिए उसने दुकानदार को दस रुपये का नोट दिया होगा. मौके पर से नाइन एमएम के पांच खोखे बरामद किये गये हैं. मृतक ने जींस व टी शर्ट पहन रखी थी. बाइक के पास हेलमेट भी मिला है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Next Article

Exit mobile version