फॉलोअप एमआइटी:: छात्रों की मांगी कुंडली

– कॉलेज प्राचार्य से भी की पूछताछ- छात्रों का बायोडाटा जल्द उपलब्ध कराने को कहामुजफ्फरपुर. लक्ष्मी चौक स्थित तोड़फोड़ मामले में ब्रह्मपुरा थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन ने 10 नामजद व 400 अज्ञात पर दारोगा मनोज कुमार देव के बयान पर सोमवार देर रात मामला दर्ज कर लिया. इसके बाद नामजद आरोपितों के सत्यापन में जुट गयी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2015 9:02 PM

– कॉलेज प्राचार्य से भी की पूछताछ- छात्रों का बायोडाटा जल्द उपलब्ध कराने को कहामुजफ्फरपुर. लक्ष्मी चौक स्थित तोड़फोड़ मामले में ब्रह्मपुरा थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन ने 10 नामजद व 400 अज्ञात पर दारोगा मनोज कुमार देव के बयान पर सोमवार देर रात मामला दर्ज कर लिया. इसके बाद नामजद आरोपितों के सत्यापन में जुट गयी है. दारोगा मनोज कुमार देव ने एमआइटी के प्राचार्य डॉ एके नाथानी से भी पूछताछ की. इधर, 2011 बैच के प्रशांत कुमार, राज कुमार, चंदन कुमार राय, 2012 बैच के अंकित सौरभ, अभिमन्यु, 2013 बैच के लाल बाबू कुमार, विक्की आनंद, सौरभ कुमार साह व गौरव कुमार का पूरा विवरणी प्राचार्य से शीघ्र उपलब्ध कराने को कहा है. पुलिस ने विधि व्यवस्था बिगाड़ने व दुकानदारों से मारपीट व तोड़फोड़ के अलावा पुलिस से बदसलूकी व उन पर हमला करने को लेकर धारा 147, 149, 341, 342, 323, 353, 427 व 504 के तहत मामला दर्ज किया है. मनोज कुमार का कहना है कि इनके अलावा और छात्रों की पहचान वीडियो फुटेज व फोटोग्राफी के आधार पर की जा रही है. सिटी एसपी राजेंद्र कुमार भील ने बताया कि मामले में अनुसंधान जारी है. जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. दूसरे दिन भी नहीं दिया आवेदनघटना के बाद सिटी एसपी राजेंद्र कुमार भील ने कहा था कि घटना में जिस किसी की क्षति हुई हो, थाना में आवेदन दें. मंगलवार को भी दुकानदारों ने आवेदन थाना में जमा नहीं किया.उनका अभी भी कहना है कि क्षति का आकलन सही से हो. घटना स्थल पर ही हो. तब वे सभी आवेदन देंगे. थाना पर आवेदन देने के बाद उस पर वोट बैंक की राजनीति शुरू हो जाती है.

Next Article

Exit mobile version