सीसी टीवी कैमरे में कैद हुआ हाइ-फाइ चोर
– गरीब स्थान मंदिर के पास पेड़ा दुकान में चोरी का प्रयास- शर्ट-पैंट पहने हुए दिखाई पड़े चोर – ताला तोड़ने के दौरान सीसी टीवी देख हुए फरार – चोरों की पुलिस ने की पहचान वरीय संवादददाता, मुजफ्फरपुर. गरीब स्थान मंदिर से सटे पेड़ा दुकान में चोरी करने पहुंचा सीसी टीवी कैमरे में कैद हो […]
– गरीब स्थान मंदिर के पास पेड़ा दुकान में चोरी का प्रयास- शर्ट-पैंट पहने हुए दिखाई पड़े चोर – ताला तोड़ने के दौरान सीसी टीवी देख हुए फरार – चोरों की पुलिस ने की पहचान वरीय संवादददाता, मुजफ्फरपुर. गरीब स्थान मंदिर से सटे पेड़ा दुकान में चोरी करने पहुंचा सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गया. अच्छे ब्रांड का पैंट व शर्ट पहने हुए चोर को देख नगर पुलिस भी अचरज में है. चोरी के प्रयास की पेड़ा व्यवसायी बबलू ने प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी है, लेकिन पुलिस सीसीटीवी के आधार पर चोर की पहचान में जुटी है. जानकारी के अनुसार, मंदिर के निकट ही बबलू कुमार की मां अंबे नैवेद्यम भंडार नाम से दुकान है. चोरों ने मंगलवार तड़के तीन बजे उनके दुकान का ताला तोड़ कर चोरी का प्रयास किया. लेकिन दुकान में सीसी टीवी लगा देख चोर ताला तोड़ने के बाद ही फरार हो गये. सूचना मिलने पर नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह भी छानबीन करने पहुंचे. फुटेज में दस मिनट तक चोरों ने चोरी का प्रयास किया. चोर पांच-छह की संख्या में थे. एक चोर पैंट-शर्ट व दूसरा हाफ पैंट में था. चोरों ने एक झोला में ताला तोड़ने का औजार व रड छिपा रखा था. दुकानदार ने बताया कि मंदिर में लगे सीसी टीवी की भी जांच की गयी है. चोर पास के ही एक गली से भागते हुए दिखाई पड़ रहे है. थानाध्यक्ष ने बताया कि फुटेज के आधार पर चोर की पहचान कर ली गयी है. गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.