एक माह में 37 करोड़ की शराब गटक गये तिरहुत के लोग

– शराब की खपत में मुजफ्फरपुर नंबर वन- एक साल में औसतन दस फीसदी खपत बढ़ीकुमार दीपू मुजफ्फरपुर. भले ही शराब 30 प्रतिशत महंगी हो गयी है. लेकिन तिरहुत प्रमंडल के लोगों ने शराब पीना कम नहीं किया है. तिरहुत प्रमंडल में लोग महज एक माह में 37 करोड़ 25 लाख 5 हजार 780 रुपये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2015 11:02 PM

– शराब की खपत में मुजफ्फरपुर नंबर वन- एक साल में औसतन दस फीसदी खपत बढ़ीकुमार दीपू मुजफ्फरपुर. भले ही शराब 30 प्रतिशत महंगी हो गयी है. लेकिन तिरहुत प्रमंडल के लोगों ने शराब पीना कम नहीं किया है. तिरहुत प्रमंडल में लोग महज एक माह में 37 करोड़ 25 लाख 5 हजार 780 रुपये की शराब गटक गये. इस दौरान 8 लाख 38 हजार 138 लंदन प्रूफ लीटर विदेशी शराब की खपत हुई. इस दौरान 24 लाख 12 हजार 18 लीटर बीयर और 12 लाख 3 हजार 969 लीटर देशी शराब का सेवन किया. उत्पाद विभाग के आंकड़े बताते हैं कि एक माह में देशी, विदेशी व बीयर की बिक्री बढ़ी है. पिछले साल की अपेक्षा इस साल देशी शराब 10 प्रतिशत, विदेशी शराब 10 प्रतिशत व बीयर 15 प्रतिशत अधिक उठाव किया गया. पिछले एक माह में प्रमंडल के मुजफ्फरपुर जिले में सबसे अधिक 13 लाख 77 हजार 650 लंदन पुफ लीटर शराब व बीयर की खपत हुई. पूर्वी व पश्चिमी चंपारण में नौ लाख 24 हजार 82, शिवहर में एक लाख 8 हजार 619, सीतामढ़ी में चार लाख 11 हजार 514, वैशाली में नौ लाख 29 हजार 809 लंदन प्रूफ लीटर शराब खपत हुई. बिहार स्टेट बेवरेज के प्रमंडल स्थित डिपो की रिपोर्ट के अनुसार विदेशी शराब की एक लाख 24 हजार 168 पेटी बिक्र ी हुई. देशी शराब 30 करोड़ 87 लाख 42 हजार 250 की बेची गयी, जबकि 30 करोड़ 92 लाख 33 हजार रुपये का बीयर बिका. शराब विक्रेताओं के अनुसार विदेशी शराब व बीयर की सर्वाधिक खपत शादी-विवाह के माह में होती है. जाड़े के मौसम में विदेशी शराब में सबसे अधिक रम की खपत होती है. मुजफ्फरपुर में शराब दुकानेंप्रकारसंख्याविदेशी शराब74 देशी शराब34 कंपोजिट 138

Next Article

Exit mobile version