क्रय केंद्र प्रभारी पर व्यापारी से धान खरीदने का आरोप:::::::::::: मेल पर फोटो व्यापारी के गोदाम पर छापामारी करती बेनीबाद पुलिस गायघाट. पैक्स अध्यक्षों द्वारा किसानों से धान क्र य नहीं कर व्यापारी से धान क्र य करने की शिकायत पर वरीय एडीएम संजय राय ने शिकंजा कसा. किसानों ने वरीय एडीएम को मोबाइल पर सूचना दिया कि पैक्स अध्यक्ष उनसे धान की खरीद नहीं कर बेनीबाद के व्यापारी विश्वामित्र के गोदाम से धान का उठाव कर केंद्र पर पहुंचा रहे हैं. वरीय एडीएम ने सीओ को जांच का आदेश दिया, लेकिन ट्रेजरी में व्यस्त रहने के कारण सीओ ने बेनीबाद ओपी प्रभारी को व्यापारी के गोदाम की जांच करने के लिए कहा. बेनीबाद ओपी के एएसआइ श्रीराम सिंह के नेतृत्व में व्यापारी विश्वामित्र के गोदाम पर छापामारी की गई. जहां एक पिक अप वैन पर धान का बोरा लोड किया जा रहा था और गोदाम में एक हजार क्विंटल से अधिक धान रखा हुआ था. बेनीबाद पुलिस ने सीओ को जानकारी दी और चौकीदार को गोदाम पर प्रतिनियुक्ति कर दिया. सीओ ने बताया कि व्यापारी के धान की जांच की जाएगी और पता किया जाएगा कि धान कहां से आया है. मालूम हो कि व्यापारी अन्य जिला से धान लाकर यहां पैक्स अध्यक्षों को आपूर्ति कर रहे हैं और पैक्स अध्यक्ष अपने लोगों का कागजात लेकर किसानों को मिल रहे बोनस का घोटाला कर रहे हैं. एक पैक्स अध्यक्ष ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि क्षेत्र में धान की कमी है और लेट से धान की खरीद शुरू किए जाने के कारण किसान अपनी जरूरत को पूरा करने के लिए धान पूर्व में ही व्यापारी के हाथों बेच चुके हैं और पैक्स को टार्गेट पूरा करने के लिए व्यापारी से धान क्र य करना पड़ता है.
Advertisement
गायघाट में खाद्यान्न व्यवसायी के गोदाम पर छापा, किया सील
क्रय केंद्र प्रभारी पर व्यापारी से धान खरीदने का आरोप:::::::::::: मेल पर फोटो व्यापारी के गोदाम पर छापामारी करती बेनीबाद पुलिस गायघाट. पैक्स अध्यक्षों द्वारा किसानों से धान क्र य नहीं कर व्यापारी से धान क्र य करने की शिकायत पर वरीय एडीएम संजय राय ने शिकंजा कसा. किसानों ने वरीय एडीएम को मोबाइल पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement