मशरूम उत्पादन कर आत्मनिर्भर बनें किसान

फोटो एमबीआरआइ भटौलिया में सेमिनार20 किसानों को मिला मशरू म किटवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरएमबीआरआइ भटौलिया में सहायक उद्यान निदेशक, मुजफ्फरपुर की ओर से मशरूम उत्पादन पर एक दिवसीय सेमिनार हुआ. इसके बाद किसानों को मुफ्त किट वितरण किया गया. सेमिनार को संबोधित करते हुए सहायक उद्यान निदेशक राधे श्याम ने कहा कि किसान मशरूम का उत्पादन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 1, 2015 1:02 AM

फोटो एमबीआरआइ भटौलिया में सेमिनार20 किसानों को मिला मशरू म किटवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरएमबीआरआइ भटौलिया में सहायक उद्यान निदेशक, मुजफ्फरपुर की ओर से मशरूम उत्पादन पर एक दिवसीय सेमिनार हुआ. इसके बाद किसानों को मुफ्त किट वितरण किया गया. सेमिनार को संबोधित करते हुए सहायक उद्यान निदेशक राधे श्याम ने कहा कि किसान मशरूम का उत्पादन कर आत्मनिर्भर बन सकते हैं. इसके लिए विभाग किसानों का हर संभव मदद करने को तैयार है. सेमिनार को संबोधित करते हुए कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ हेमचंद्र चौधरी ने उत्पादन के तौर तरीके की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि मशरूम के उत्पाद कर किसान 15 से 20 हजार रुपये की आमदनी कर सकते हैं. कांटी के प्रगतिशील किसान मुरलीधर शर्मा ने कहा कि अगर किसान बड़े पैमाने पर मशरूम की खेती करते हैं, वे किसानों के मशरू म को खरीद लेंगे. इस मौके पर एमबीआरआई के संस्थापक अविनाश कुमार, निदेशक निशा कुमारी, वैज्ञानिक हेमचंद्र चौधरी ने संयुक्त रूप से 20 किसानों के बीच मुफ्त मशरू म किट का वितरण किया. किट लेने वाले किसानों में धनेश्वर पंडित, आशा देवी, राम किशोर चौधरी, रंजीत कुमार, आलोक कुमार, मालती देवी, रामानंद भगत, अर्जुन भगत सहित 20 लोग शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version