शहर के विकास की 42 योजनाएं चयनित
– गली-मोहल्ले की सड़कों व नाला का होगा निर्माण – चतुर्थ वित्त आयोग व मुद्रांक शुल्क की राशि से होगा निर्माण कार्य – करीब एक सौ और योजनाओं के चयन करने की है संभावना संवाददाता, मुजफ्फरपुरनगर निगम में विकास योजनाओं के चयन का सिलसिला जारी है. महापौर वर्षा सिंह ने मंगलवार को चतुर्थ वित्त आयोग […]
– गली-मोहल्ले की सड़कों व नाला का होगा निर्माण – चतुर्थ वित्त आयोग व मुद्रांक शुल्क की राशि से होगा निर्माण कार्य – करीब एक सौ और योजनाओं के चयन करने की है संभावना संवाददाता, मुजफ्फरपुरनगर निगम में विकास योजनाओं के चयन का सिलसिला जारी है. महापौर वर्षा सिंह ने मंगलवार को चतुर्थ वित्त आयोग व मुद्रांक शुल्क की राशि से 42 योजनाओं का चयन किया है. चयनित योजनाओं में गली-मोहल्ले की सड़क, नाला व स्लैब का निर्माण शामिल है. महापौर ने योजनाओं का चयन करने के बाद नगर आयुक्त को सूची भेजी है. वार्ड 47 में आठ योजनाओं का चयन किया गया है. इसके अलावा वार्ड 12 में पांच, वार्ड 16 में तीन, वार्ड 11 में पांच, वार्ड आठ में चार, वार्ड 24 में पांच, वार्ड 14 में आठ व वार्ड 15 में तीन योजनाओं का चयन किया गया है. महापौर ने चयनित सभी योजनाओं का नये वित्तीय वर्ष में स्टीमेट तैयार कर निर्माण कार्य प्रारंभ कराने को कहा है. इससे पहले महापौर ने गत सोमवार को 40 योजनाओं का चयन कर इसकी सूची स्टीमेट बनाने के लिए नगर आयुक्त के पास भेजी थी. बताया जाता है कि मेयर एक सप्ताह में शहर के सभी वार्ड से करीब एक सौ योजनाओं का चयन कर सकती हैं.