सदर अस्पताल के सभी विभाग होंगे दुरुस्त
– जिला क्वालिटी एसोरेंस कमेटी की बैठक में हुआ निर्णय – अस्पताल का आइएसओ की टीम ने किया निरीक्षण मुजफ्फरपुर. सदर अस्पताल के सभी 18 विभागों को दुरुस्त किया जायेगा. ताकि आइएसओ सर्टिफिकेशन की मान्यता बरकरार रहे. यह निर्णय मंगलवार को जिला स्वास्थ्य समिति भवन में जिला क्वालिटी एसोरेंस कमेटी की बैठक में लिया गया. […]
– जिला क्वालिटी एसोरेंस कमेटी की बैठक में हुआ निर्णय – अस्पताल का आइएसओ की टीम ने किया निरीक्षण मुजफ्फरपुर. सदर अस्पताल के सभी 18 विभागों को दुरुस्त किया जायेगा. ताकि आइएसओ सर्टिफिकेशन की मान्यता बरकरार रहे. यह निर्णय मंगलवार को जिला स्वास्थ्य समिति भवन में जिला क्वालिटी एसोरेंस कमेटी की बैठक में लिया गया. यह बैठक आइएसओ की टीम के निरीक्षण के बाद आहूत की गयी. अध्यक्षता कर रहे सिविल सर्जन डॉ ज्ञान भूषण ने कहा कि पूर्व में विभिन्न विभागों में कई कार्य कराये गये थे. एकबार पुन: सभी विभागों के अद्यतन स्थिति का आकलन कर उसकी कमियों को जल्द दूर किया जायेगा. वहीं अन्य व्यवस्था भी दुरुस्त की जायेगी. बैठक में अस्पताल उपाधीक्षक डॉ एनके चौधरी, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी बीपी वर्मा, जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ भगीरथ प्रसाद, डॉ हशीब असगर, डॉ अंजुम आरा, पप्पू कुमार आदि ने भाग लिया. इसके पूर्व आइएसओ की टीम ने सदर अस्पताल के सभी विभागों का निरीक्षण किया. कई विभागों में कमियां देख कर आपत्ति जता कर चली गयी. टीम ने जाने के पूर्व कमियों में सुधार का निर्देश दे गयी.