फोटो :: हाशिमपुरा कांड की जांच को लेकर विरोध मार्च

फोटो 13, 14संवाददाता, मुजफ्फरपुरसुप्रीम कोर्ट के मार्ग दर्शन में हाशिमपुरा कांड की एसआइटी जांच कराने, न्याय को कुछ लोगों की कोठियों से बाहर निकालने, फैसले पर राजनैतिक चुप्पी, हाशिमपुरा के 42 अल्पसंख्यकों के हत्यारा कौन आदि मांगों को लेकर मंगलवार को इंसाफ मंच ने विरोध मार्च निकाला. पक्की सराय चौक से निकला जो शहर के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 1, 2015 1:02 AM

फोटो 13, 14संवाददाता, मुजफ्फरपुरसुप्रीम कोर्ट के मार्ग दर्शन में हाशिमपुरा कांड की एसआइटी जांच कराने, न्याय को कुछ लोगों की कोठियों से बाहर निकालने, फैसले पर राजनैतिक चुप्पी, हाशिमपुरा के 42 अल्पसंख्यकों के हत्यारा कौन आदि मांगों को लेकर मंगलवार को इंसाफ मंच ने विरोध मार्च निकाला. पक्की सराय चौक से निकला जो शहर के विभिन्न मार्गो से गुजरा. जुलूस में शामिल लोगों ने कोर्ट, यूपी व केंद्र सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी कर रहे थे. विरोध मार्च का नेतृत्व कर रहे मंच के राज्य अध्यक्ष मो इफ्तखार आलम ने कहा कि हम इस मार्च के माध्यम से देश की सरकार पूछना चाहते है कि वो बताये की इस हत्याकांड का हत्यारा कौन है. इस पर संसद, विधान सभा, अल्पसंख्यकों के वोट की सौदागिरी करने वाले राजनैतिक दल चुप क्यों है. ऐसे में देश के सभी दलित, मुस्लिम, आदिवासी को मिलकर जोरदार संघर्ष करना होगा. मार्च में डॉ किशोर नंदन, सांगठनिक सचिव सूरज कुमार सिंह, वसीम अहमद मुन्ना, राशिद हुसैन चौधरी, हिदायतुल्ला हाजी, मो इमदाद, प्रो शमीम अख्तर, डॉ अफजाल खां, जमील अख्तर, मो महफूज सुरेश ठाकुर, धनंजय कुमार आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version