profilePicture

सकरा में पुल के लिए सांसद को घेरा

– कदाने नदी पर नहीं हो रहा पुल निर्माण- अभिनंदन समारोह के बाद लोगों ने किया हंगामासकरा. मोहनपुर गांव स्थित कदाने नदी पर पुल निर्माण की सांसद द्वारा घोषणा नहीं किये जाने से नाराज दर्जनों ग्रामीणों ने सांसद अजय निषाद को गाड़ी समेत घेराव किया. सांसद उक्त गांव में अभिनंदन समारोह को संबोधित कर लौट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 1, 2015 9:02 PM

– कदाने नदी पर नहीं हो रहा पुल निर्माण- अभिनंदन समारोह के बाद लोगों ने किया हंगामासकरा. मोहनपुर गांव स्थित कदाने नदी पर पुल निर्माण की सांसद द्वारा घोषणा नहीं किये जाने से नाराज दर्जनों ग्रामीणों ने सांसद अजय निषाद को गाड़ी समेत घेराव किया. सांसद उक्त गांव में अभिनंदन समारोह को संबोधित कर लौट रहे थे. हंगामा में शामिल ग्रामीणों का आरोप है कि लोकसभा चुनाव के दौरान सांसद ने गांव वासियों से चुनाव जितने के बाद यह वादा किया था. चुनाव के लोगों में उम्मीद जगी थी. लोगों को लग रहा था कि आज समारोह में जरू र घोषण करेंगे. समारोह में मंच पर उपस्थित लोगों ने सांसद को ज्ञापन सौंप कर पुल निर्माण की मांग की लेकिन सांसद ने पुल निर्माण निगम से अनुशंसा करने की बात कही. इससे लोगों का आक्रोश भड़क गया. कार्यक्रम से निकलते ही ग्रामीण घेराव कर हंगामा करने लगे. कुछ देर बाद मुखिया पति संजीत कुमार, पंसस संतोष कुमार, नीरज कुमार व उनके गार्डों द्वारा लोगों को समझाने पर जाम समाप्त हुआ. सांसद अजय निषाद ने कहा कि घेराव करना जनता का अधिकार है. पुल निर्माण के लिए शीघ्र प्रस्ताव भेजा जायेगा. त्वरित कार्रवाई होगी.

Next Article

Exit mobile version