दूरबीन विधि से कराये स्टैपलर सजर्री

मुजफ्फरपुर: दिल्ली के बीएल कपूर सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल की ओर से शनिवार को शहर के चिकित्सकों के लिए कार्यशाला आयोजित की गई. क्लब रोड स्थित द पार्क में हुई कार्यशाला में हॉस्पिटल के विशेषज्ञों ने चिकित्सा के नई तकनीकों से अवगत कराया. बैरियेट्रिक सजर्री के विशेषज्ञ डॉ दीप गोयल ने कहा कि पेट के कैंसर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 25, 2013 7:12 AM

मुजफ्फरपुर: दिल्ली के बीएल कपूर सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल की ओर से शनिवार को शहर के चिकित्सकों के लिए कार्यशाला आयोजित की गई. क्लब रोड स्थित द पार्क में हुई कार्यशाला में हॉस्पिटल के विशेषज्ञों ने चिकित्सा के नई तकनीकों से अवगत कराया. बैरियेट्रिक सजर्री के विशेषज्ञ डॉ दीप गोयल ने कहा कि पेट के कैंसर व मोटापे की संख्या बढ़ रही है. मोटापे से इस कैंसर की संभावना ज्यादा होती है.

मोटापा कम करने के लिये दूरबीन विधि से अमाशय की स्टैपलर सजर्री की जाती है. इससे नौ महीने में 80 फीसदी अतिरिक्त वजन कम हो जाता है. स्पाइन सजर्री के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ पुनीत शिरधर ने कहा कि गलत तरीके से बैठने व कंप्यूटर पर ज्यादा देर तक काम करने से कमर व रीढ संबंधी बीमारियां होती है. उन्होंने कहा कि दूरबीन विधि से डिस्क सजर्री काफी फायदेमंद है.

हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ सुशांत श्रीवास्तव ने कहा कि संयमित जीवन, अच्छा खान-पान व व्यायाम से हृदय रोगों से बचा जा सकता है. उन्होंने कहा कि उनके हॉस्पिटल में हार्ट संबंधी रोगी की सभी सजर्री की जाती है. इस मौके पर हॉस्पिटल के वरिष्ठ प्रबंधक शहजाद ने कहाकि उनके हॉस्पिटल में 70 बेड है. कार्यशाला में शहर के वरीय चिकित्सक डॉ टीके झा, डॉ बीएन झा, डॉ कमलेश तिवारी, डॉ बीबी ठाकुर, डॉ एके दास, डॉ आरोही, डॉ सीपी वर्मा, डॉ रामजी प्रसाद, डॉ एनकेपी सिन्हा, डॉ एचएन भारद्वाज, डॉ विमोहन सहित कई डॉक्टर मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version