profilePicture

माओवादियों व आजाद हिंद फौज में खूनी संघर्ष की आशंका

मुजफ्फरपुर: उत्तर बिहार में खूनी संघर्ष की पृष्ठभूमि तैयार हो रही है. माओवादियों व आजाद हिंद फौज के बीच यह संघर्ष हो सकता है. शुक्रवार को पूर्वी चंपारण के कौड़िया में गुड्डू सिंह की हत्या का बदला लेने की बात आजाद हिंद फौज ने कही है. फौज की ओर से जारी बयान में कहा गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 25, 2013 7:13 AM

मुजफ्फरपुर: उत्तर बिहार में खूनी संघर्ष की पृष्ठभूमि तैयार हो रही है. माओवादियों व आजाद हिंद फौज के बीच यह संघर्ष हो सकता है. शुक्रवार को पूर्वी चंपारण के कौड़िया में गुड्डू सिंह की हत्या का बदला लेने की बात आजाद हिंद फौज ने कही है. फौज की ओर से जारी बयान में कहा गया है, हत्या का जिंदा माओवादियों ने लिया है. अब हम इस हत्या का बदला माओवादियों से लेंगे, जो एक समुदाय विशेष के लोगों को निशाना बना रही है. बीते शुक्रवार को कौड़ियां पंचायत के मुखिया संजीत कुमार, गुड्ड सिंह व नंद किशोर सिंह पर हमला हुआ था. इसमें गुड्डू सिंह की मौत हो गयी थी. इस घटना की जिम्मेदारी माओवादियों ने ली थी.

आजाद हिंद फौज के प्रवक्ता आरके सिंह ओर से जारी बयान में कहा गया है, माओवादी समुदाय विशेष के लोगों को निशाना बना रहे हैं, लेकिन मेरा संगठन किसी समुदाय या निदरेष लोगों का विरोधी नहीं है. हमारा विरोध निदरेष लोगों को मार रहे माओवादी संगठन एवं उससे जुड़े लोगों से है.

आजाद हिंद फौज प्रवक्ता ने कहा, हमारे संगठन को अपराधिक छवि का बताने की साजिश चल रही है. यह हम बरदास्त नहीं करेंगे. ऐसा करनेवालों को हम सबक सिखायेंगे. प्रेस विज्ञप्ति के अलावा आजाद हिंद फौज के प्रवक्ता ने प्रभात खबर संवाददाता से फोन पर बात की. उनका कहना था, हमारा नेटवर्क पूरे उत्तर बिहार में है. हम माओवादियों से किसी भी स्तर पर लड़ने को तैयार हैं. पुलिसिया कार्रवाई व निदरेष लोगों की हत्या के खिलाफ ही हमने यह संगठन बनाया है.

Next Article

Exit mobile version