मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि ने प्रभारी कुलपति के लिए पांच वरीय शिक्षकों का पैनल शनिवार को राजभवन भेज दिया है. पैनल में वर्तमान कुलपति डॉ रवि वर्मा का नाम सबसे ऊपर है. दूसरे नंबर पर प्रतिकुलपति डॉ राजेंद्र मिश्र, तीसरे नंबर पर डॉ पीके राय, चौथे नंबर पर डॉ एसएन तिवारी व पांचवें नंबर पर विवि मनोविज्ञान विभाग के डॉ उपेंद्र प्रसाद का नाम शामिल हैं. पैनल के साथ इन शिक्षकों के प्रोमोशन की तिथि व निगरानी में इनके ऊपर लगाये आरोपों की भी चर्चा की गयी है. राज्यपाल डीवाइ पाटिल की वापसी के बाद प्रभारी कुलपति को लेकर फैसला किया जायेगा. फिलहाल राज्यपाल बीमार हैं व उनका इलाज मुंबई में चल रहा है.
विदित हो कि सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्ति जीएस सिंघवी व न्यायमूर्ति वी गोपाल गौड़ा की खंडपीठ ने 19 अगस्त को पूर्व राज्यपाल देवानंद कुंवर की ओर से नियुक्त किये गये सभी कुलपतियों की नियुक्ति को अवैध करार देते हुए राज्य सरकार को तीन माह के भीतर संशोधित नियमों के तहत नये कुलपति की नियुक्ति का आदेश दिया था.
इसके बाद राजभवन ने संबंधित विवि से वरीय शिक्षकों के नामों का पैनल मांगा था. यहां के कुलपति डॉ रवि वर्मा 31 अगस्त को रिटायर हो रहे हैं. ऐसे में राजभवन को यह फैसला लेना है कि वे सुप्रीम कोर्ट के आदेश के आलोक में उन्हें उनके पद पर बनाये रखे या फिर उनके रिटायरमेंट के बाद सबसे वरीय शिक्षक को कुलपति का प्रभार सौंपे.