16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

16 जनवरी से वैवाहिक लग्न, मार्च तक 38 विवाह मुहूर्त

16 जनवरी से वैवाहिक लग्न, मार्च तक 38 विवाह मुहूर्त

फरवरी तक विवाह के सबसे अधिक 29 लग्न

उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर

सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करने के बाद 16 जनवरी से विवाह मुहूर्त शुरू हो जाएगा. इस बार मार्च तक 38 और फरवरी तक सबसे अधिक 29 विवाह मुहूर्त है. 14 मार्च के बाद सूर्य मीन राशि में प्रवेश करेगा. उसके बाद खरमास की शुरुआत हो जाएगी. अप्रैल और मई में लग्न का मुहूर्त रहेगा, लेकिन जून से गुरु पश्चिम में अस्त होने के कारण विवाहा अदि मांगलिक कार्य नहीं हो सकेंगे. गुरु का उदय 7 जुलाई को पश्चिम पूर्व दिशा में होगा, लेकिन 6 जुलाई को हरिशयनी एकादशी के पश्चात चतुर्मास आरम्भ होने के कारण मांगलिक कार्य नहीं हो सकेंगें. इसके बाद 21 नवंबर से वैवाहिक लग्न की शुरुआत होगी. आचार्य पंडित दिलीप मिश्र ने हृषिकेश पंचांग का हवाला देते हुए बताया कि जनवरी से लेकर मार्च तक विवाह के कुल 38 मुहूर्त हैं,

शुभ लग्न मुहूर्त

जनवरी – 16,17,18, 19,20, 21, 22, 23, 24, 26,

फरवरी – 1, 2, 3,6,7,8,12,13,14,15,17,18,19, 20,21,22,23,24, 25,

मार्च – 1, 2, 3, 6, 7,11,12,13,14

अप्रैल – 14,15,16,17,18,19, 20, 21, 25,29,30

मई – 1,5,7,8,9,10,11,12,13,14,15,16,17,18,22,23,24,28

जून – 1,2,3,4,5,6,7,

नवंबर – 21, 22, 23, 24, 25, 29,30

दिसंबर – 1,2, 3, 5, 6

लग्न के लिए सजा बाजार, 14 से खरीदारी

जनवरी के लग्न के लिए सर्राफा और कपड़ों का बाजार सज गया है. ज्वेलरी बाजार में शादी के लिए ज्वेलरी का डिस्पले किया गया है. 14 जनवरी को खरमास समाप्त होने के बाद लग्न की खरीदारी शुरू हो जाएगी. इस दिन से पहले से एडवांस में बुक कराए ज्वेलरी की डिलेवरी भी ली जाएगी. सर्राफा व्यवसायी संजय कुमार ने कहा कि खरमास से पहले शादी वाले परिवारों ने ज्वेलरी की बुकिंग करायी थी. वे डिलेवरी लेने आएंगे. इसके अलावा लग्न की खरीदारी भी शुरू हो जाएगी. इसको लेकर सर्राफा बाजार को तैयार किया गया है. शेरवानी और लहंगा के शोरूम इंचाज रोहित कुमार ने कहा कि कई तरह की शेरवानी मंगवायी गयी है. हमलोग अब खरमास के बाद होने वाले लग्न की खरीदारी की प्रतीक्षा में हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें