पॉलिटेक्निक की 38 छात्राओं को मिली नौकरी
पॉलिटेक्निक की 38 छात्राओं को मिली नौकरी
मुजफ्फरपुर.
बेला स्थित राजकीय महिला पॉलिटेक्निक में तृतीय वर्ष की छात्राओं के लिए प्लेसमेंट ड्राइव हुआ. संस्थान की छात्राओं के लिए चार कंपनियों ने संयुक्त रूप से इसे आयोजित किया. ड्राइव का शुभारंभ प्राचार्य डॉ वरूण राय, एचआर मैनेजर सत्यम चौरसिया ने किया. प्राचार्य ने कहा कि हीरो मोटो कॉर्प, योकोहामा, हिताची, जुबैलियन जैसी कम्पनियां आयी थीं. इनका वार्षिक पैकेज 2.5 से लेकर 3.8 लाख तक रहा. डॉ राय ने संस्थान की टीपीओ सेल को विभिन्न कम्पनियों से समन्वय स्थापित कर फाइनल इयर की छात्राओं के लिए हर माह प्लेसमेंट ड्राइव करने के निर्देश दिये. प्लेसमेंट ड्राइव में संस्थान की 150 छात्राएं शामिल हुईं. प्रथम स्तर पर संस्थान के प्रतिनिधियों की ओर से छात्राओं को उनके सीवी, स्पोकेन एवं पर्सनैलिटी टेस्ट के आधार पर चयनित किया गया. इसके बाद चयनित छात्राओं का ऑनलाइन टेस्ट आयोजित किया गया. इसके बाद योकोहामा के लिए 19 छात्राओं व हीरो मोटोकॉर्प के लिए 19 समेत कुल-38 छात्राओं का औपबंधिक रूप से चयन किया गया. छात्राओं को योकोहामा में 18 हजार रुपये प्रतिमाह और हीरो मोटोकॉर्प में 19 रुपये प्रति माह वेतन मिलेगा. टीपीओ प्रो सौरव आनंद ने धन्यवाद ज्ञापित किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है