स्मार्ट सिटी : 10 मई तक सिकंदरपुर मन किनारे बनेगा 380 मीटर साइकिल ट्रैक
स्मार्ट सिटी : 10 मई तक सिकंदरपुर मन किनारे बनेगा 380 मीटर साइकिल ट्रैक
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी के सिकंदरपुर लेक फ्रंट प्रोजेक्ट का निरीक्षण शनिवार को जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने किया. इस दौरान निगम आयुक्त के साथ स्मार्ट सिटी की पूरी टीम मौजूद थी. डीएम ने साइकिल ट्रैक का चल रहे निर्माण कार्य का जायजा लिया. इसके बाद निर्माण में जुटी एजेंसी को 10 मई तक 380 मीटर लंबा साइकिल ट्रैक के कार्य को पूरा करने का आदेश दिया है. डीएम सिकंदरपुर मन के तीनों हिस्से का निरीक्षण किया. दो हिस्से में अभी काम चल रहा है. तीसरे हिस्से में काम शुरू होना है. तीसरा हिस्सा रामेश्वर सिंह कॉलेज के पीछे का है. तीसरे हिस्से में कुछ अतिक्रमण है. मौजूद अधिकारियों को इसकी पैमाइश करा अतिक्रमित हिस्से को चिह्नित करने को कहा है. इसके बाद इसे खाली कराने की कार्रवाई होगी. डीएम करीब आधे घंटे तक रुक कर सौंदर्यीकरण के कार्यों की बारीकी से अध्ययन किया. इस दौरान उन्होंने निर्माण एजेंसी को स्पष्ट निर्देश दिया कि जिस कार्य को शुरू करते हैं. पहले उसे खत्म करें. फिर, दूसरे कार्य में हाथ लगाये. धूल व मिट्टी उड़ने की शिकायत को लेकर उन्होंने नियमित रूप से पानी छिड़काव का भी आदेश दिया है. बताया जाता है कि डीएम दोबारा 10 मई को निरीक्षण करेंगे. 05 लाख रुपये का पेनाल्टी भी लगा चुकी है स्मार्ट सिटी कंपनी प्रशासनिक सख्ती के बाद भी काम की गति नहीं बढ़ाने को लेकर सिकंदरपुर लेक फ्रंट प्रोजेक्ट वर्क में जुटी एजेंसी पर कार्रवाई हो चुकी है. पिछले महीने एमडी नवीन कुमार ने अलग-अलग प्रोजेक्टों की समीक्षा थी. इस दौरान सिकंदरपुर लेक फ्रंट और अखाड़ाघाट पेरिफेरल रोड के निर्माण में जुटी एजेंसी पर कार्य में लापरवाही बरतने सहित अन्य कारणों का हवाला देते हुए साढ़े सात लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. सबसे ज्यादा पांच लाख रुपये का जुर्माना सिकंदरपुर लेक फ्रंट प्रोजेक्ट पर काम करने वाली एजेंसी पर लगा था. ढाई लाख रुपये अखाड़ाघाट पेरिफेरल रोड निर्माण में जुटी एजेंसी पर पेनाल्टी ठोका गया था.