19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पानी तो है, स्टोर करने की व्यवस्था नहीं

शहर में 11 में से छह जल मीनारें सालों से बंद मुजफ्फरपुर : नगर निगम गलत-सही आंकड़ा पेश कर भले ही शहर में जल संकट की समस्या नहीं होने का दावा कर रहा है. प्रत्येक दिन आवश्यकता से ज्यादा पानी सप्लाइ की बात कहता है, लेकिन पानी सप्लाइ को लेकर निगम की जो व्यवस्था है, […]

शहर में 11 में से छह जल मीनारें सालों से बंद
मुजफ्फरपुर : नगर निगम गलत-सही आंकड़ा पेश कर भले ही शहर में जल संकट की समस्या नहीं होने का दावा कर रहा है. प्रत्येक दिन आवश्यकता से ज्यादा पानी सप्लाइ की बात कहता है, लेकिन पानी सप्लाइ को लेकर निगम की जो व्यवस्था है, उसने निगम के सिस्टम की पोल खोल दी है.
नगर निगम के जल कार्य सेक्शन ने एक इंटरनल रिपोर्ट बनायी है. उसमें 24 पंप से प्रत्येक दिन 6.47 लाख गैलन पानी सप्लाइ का जिक्र है. इसमें से दो पंप कुछ दिनों से बंद पड़ा है. लेकिन रिपोर्ट के अगले पेज में निगम की व्यवस्था की पोल-पट्टी खुल गयी है. निगम प्रत्येक दिन 6.47 लाख गैलन पानी सप्लाइ करने की बात कहता है, लेकिन उसके पास वर्तमान में मात्र साढ़े चार लाख गैलन पानी स्टोर करने की ही क्षमता है. शहर में 11 जल मीनार (टंकी) हैं. इनमें से छह जल मीनार सालों से बंद पड़े हैं. मात्र पांच जल मीनार ही चालू स्थिति में है. चालू स्थिति में जो जल मीनार हैं, उनकी कुल क्षमता 4.50 लाख गैलन पानी स्टोर करने का है.
निगम के पास अभी जो संसाधन व व्यवस्था है. यदि यह व्यवस्था बरकरार रहा. पानी का लेयर ज्यादा डाउन नहीं होता है तो आने वाले समय में पेय जल की समस्या नहीं होगी. जहां तक बात है बंद जलमीनार को चालू करने का तो ब्रrापुरा को चालू करने की कोशिश जारी है. उसमें हल्का-हल्का लिकेज है. यदि वह ठीक हो जाता है, तो एक लाख गैलन पानी स्टोर करने की व्यवस्था हो जायेगी.
उदय शंकर प्रसाद सिंह
जल कार्य अधीक्षक नगर-निगम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें