हमले में बाल-बाल बचे बार महासचिव
मुजफ्फरपुर : कोर्ट कैंपस में जिला बार एसोसिएशन के नव निर्वाचित अध्यक्ष सच्चिदानंद सिंह पर शुक्रवार की देर रात मतगणना स्थल के पास में चाकू से हमला किया गया. महासचिव को बचाने के दौरान उनके मुंशी सरोज कुमार के हाथ में चाकू लगा. घटना को अंजाम देने का आरोप सेवानिवृत्त जज शीतल ठाकुर के बेटे […]
मुजफ्फरपुर : कोर्ट कैंपस में जिला बार एसोसिएशन के नव निर्वाचित अध्यक्ष सच्चिदानंद सिंह पर शुक्रवार की देर रात मतगणना स्थल के पास में चाकू से हमला किया गया. महासचिव को बचाने के दौरान उनके मुंशी सरोज कुमार के हाथ में चाकू लगा. घटना को अंजाम देने का आरोप सेवानिवृत्त जज शीतल ठाकुर के बेटे अधिवक्ता संतोष कुमार पर लगा है, जो मिठनपुरा थाना क्षेत्र के खादी भंडार कंहौली का रहने वाला है.
सूचना मिलते ही सीटी एसपी राजेंद्र कुमार भील व नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने घटना स्थल पर पहुंच कर महासचिव सच्चिदानंद सिंह से घटना के संबंध में जानकारी ली. इसके बाद पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. महासचिव सच्चिदानंद सिंह ने बताया कि मतगणना परिणाम का रूझान सामने आया. इसी बीच बिहार स्टेट बार काउंसिल,पटना के सदस्य मो सेदुल्लाह बधाई देने यहां पहुंचे.
मुलाकात के बाद उन्हें स्टेशन छोड़ कर कोर्ट कैंपस में लौट रहा था. मतगणना स्थल के समीप संतोष कुमार बल्द अपने एक और साथी के साथ खड़ा था. देखते ही विवाद करने लगा. संतोष कुमार ने कहा, चुनाव जीत कर महासचिव तो बन गया, लेकिन जिंदा नहीं छोड़ेंगे. जान मारने की नीयत से चाकू से प्रहार कर दिया. चाकू को मेरे मुंशी सरोज कुमार पकड़ लिया. उसकी हाथ में जख्म हो गया. शोर सुनकर मौके पर कई अधिवक्ता जुट गये. इसके बाद वे दोनों मोटरसाइकिल से फरार हो गये. आरोप है कि यह हमला हारे प्रत्याशी की सह पर हुआ है.
सीटी एसपी ने बताया कि चुनाव का विवाद है. प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी. इधर, नव निर्वाचित अध्यक्ष नवल किशोर प्रसाद सिन्हा ने इस घटना की निंदा की है. उन्होंने कहा, महासचिव पर जानलेवा हमला किया गया है. इसमें वे बाल-बाल बच गये हैं. हम घटना की प्रशासनिक जांच की मांग करते हैं. जिला प्रशासन महासचिव की सुरक्षा की पूरी व्यवस्था करे.