चार प्रखंडों में बंटेगी सैनिक कीट की दवा

मुजफ्फरपुर. चार और प्रखंडों में सैनिक कीट से निबटने के लिए दवा वितरण का किया जायेगा. जिला कृषि विभाग ने मुशहरी, सकरा, मीनापुर व औराई में सैनिक कीट से नियंत्रण के लिए दवा वितरण का आदेश दिया है. विभाग ने औराई के खाद बीज भंडार कोठिया, किसान सेवा सदन ढोली, जय बगरंग कृषि केंद्र माधोपुर, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 4, 2015 7:04 PM

मुजफ्फरपुर. चार और प्रखंडों में सैनिक कीट से निबटने के लिए दवा वितरण का किया जायेगा. जिला कृषि विभाग ने मुशहरी, सकरा, मीनापुर व औराई में सैनिक कीट से नियंत्रण के लिए दवा वितरण का आदेश दिया है. विभाग ने औराई के खाद बीज भंडार कोठिया, किसान सेवा सदन ढोली, जय बगरंग कृषि केंद्र माधोपुर, मीनापुर प्रखंड के दुर्गा खाद बीज भंडार नेकनामपुर व सिद्धार्थ खाद बीज भंडार मुकसुदरपुर में वितरण के लिए दुकानदारों को निर्देश दिया है. जिला कृषि पदाधिकारी सुधीर कुमार ने बताया कि 50 प्रतिशत अनुदान पर सैनिक कीट रोकथाम के लिए दवा वितरण करना है. किसानों को क्लोरोपाइरीफॉस 20 इ सी व प्रोफेनोफॉस 40 प्रतिशत, साइपर मैथ्रिन चार प्रतिशत इ सी दवा का वितरण करना है.

Next Article

Exit mobile version