रसायन व भौतिकी के सवाल से छुटे पसीने

– जिले के 25 केंद्रों पर 30 हजार छात्रों ने दी जेइइ मेन परीक्षामुजफ्फरपुर. जेइइ मेन परीक्षा में रसायन और भौतिकी के सवाल ने छात्र-छात्राओं को पसीने छुड़ा दिये. वहीं गणित के सवाल बहुत सरल पूछे गये थे. रसायन के पेपर में कुछ ऐसे सवाल पूछे गये थे, जिससे छात्रों को काफी परेशानी हुई. परीक्षा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 4, 2015 8:04 PM

– जिले के 25 केंद्रों पर 30 हजार छात्रों ने दी जेइइ मेन परीक्षामुजफ्फरपुर. जेइइ मेन परीक्षा में रसायन और भौतिकी के सवाल ने छात्र-छात्राओं को पसीने छुड़ा दिये. वहीं गणित के सवाल बहुत सरल पूछे गये थे. रसायन के पेपर में कुछ ऐसे सवाल पूछे गये थे, जिससे छात्रों को काफी परेशानी हुई. परीक्षा देकर केंद्र से बाहर निकली पटना की आशा नंदन ने बताया कि इलेक्ट्रो रसायन से कम सवाल पूछे गये थे, जबकि रसायन से अधिक सवाल थे. गौरव, आनंद, खुशबू कुमारी ने कहा कि पिछले साल की अपेक्षा इस साल सवाल काफी सरल थे. गणित से कठिन सवाल पूछे जाने की अपेक्षा थी, लेकिन रसायन व भौतिकी के सवाल टफ थे. उन्होंने कहा कि परीक्षा अच्छी गयी. जेइइ मेन परीक्षा में जिले के 25 केंद्रों पर कुल 30 हजार छात्र शामिल हुए.केंद्रों पर सुबह से ही जुटने लगे थे परीक्षार्थी जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर सुबह से ही परीक्षार्थी जुटने लगे थे. परीक्षा सुबह 9.30 बजे शुरू हो गयी और दोपहर 12.30 बजे खत्म हुई. जेइइ मेन परीक्षा में कुल 90 प्रश्न पूछे गये, जिसके लिए कुल 360 अंक निर्धारित थे. रसायन, भौतिकी व गणित से 30-30 सवाल पूछे गये थेे. परीक्षा में 47 प्रतिशत प्रश्न कक्षा 11वीं व 53 प्रतिशत प्रश्न 12वीं कक्षा के कोर्स से पूछे गये. जेइइ मेंस की तैयारी कराने वाले क्लासेज की मानें तो प्रश्न का पैटर्न सही था. मेंस में जो बच्चे सफल होते हैं, वही आइआइटी में जायेंगे. गणित के सवाल अच्छे थे. रसायन व भौतिकी के सवाल थोड़े कठिन थे. बच्चों को लगता है कि इस सब्जेक्ट से अधिक सवाल पूछे जायेंगे, जबकि किसी भी सब्जेक्ट से अधिक सवाल पूछे जा सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version