नैक की ओर एलएनटी का एक और कदम, आइइक्यूए मंजूर : प्राचार्य

मुजफ्फरपुर. नैक ने एलओआइ (लेटर ऑफ इंटेंट) के बाद अब कॉलेज के आइइक्यूए (इंस्टीट्यूशनल इलिजबिलिटी फॉर क्वालिटी असेसमेंट) को भी मंजूरी दे दी है. जल्द ही एसएसआर (सेल्फ स्टडी रिपोर्ट) भी नैक को भेज दिया जायेगा. यह बातें एलएनटी कॉलेज के प्राचार्य डॉ केशव झा ने कही. वे शनिवार को कॉलेज में संवाददाताओं को संबोधित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 4, 2015 9:04 PM

मुजफ्फरपुर. नैक ने एलओआइ (लेटर ऑफ इंटेंट) के बाद अब कॉलेज के आइइक्यूए (इंस्टीट्यूशनल इलिजबिलिटी फॉर क्वालिटी असेसमेंट) को भी मंजूरी दे दी है. जल्द ही एसएसआर (सेल्फ स्टडी रिपोर्ट) भी नैक को भेज दिया जायेगा. यह बातें एलएनटी कॉलेज के प्राचार्य डॉ केशव झा ने कही. वे शनिवार को कॉलेज में संवाददाताओं को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि नैक का बेहतर ग्रेड लाने के लिए कॉलेज में तैयारी भी शुरू कर दी गयी है. इसके तहत जल्द ही कॉलेज के लाइब्रेरी को इनफ्लिबनेट से जोड़ा जायेगा. भवनों का जीर्णोद्धार का कार्य भी जल्द शुरू होने वाला है. पांच विषयों में माइनर प्रोजेक्ट के प्रस्ताव भी यूजसी को भेजा जा रहा है. मौके पर कॉलेज के नैक समन्वयक डॉ इंदुधर झा, डॉ उग्रमोहन झा, डॉ सुनील कुमार सिंह, डॉ सतीश चंद्र मिश्र, डॉ लक्ष्मी कुमारी, डॉ इंदु तिवारी, डॉ आरएनपी शाही, पीएन त्रिवेदी सहित अन्य लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version