पारू में स्कूल में चोरी
पारू. थाना क्षेत्र के सरमस्तपुर मवि में शुक्रवार की रात विद्यालय भवन के खिड़की का ताला तोड़कर एक मोटर, एक स्टैबलाइजर की चोरी कर ली गई. इस संबंध में प्रभारी प्रधानाध्यापक शशिकला सिंह ने चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी है. पारू में रालोसपा कार्यकर्ताओं की बैठकपारू. बिहार में फिर से जंगल राज कायम हो गया […]
पारू. थाना क्षेत्र के सरमस्तपुर मवि में शुक्रवार की रात विद्यालय भवन के खिड़की का ताला तोड़कर एक मोटर, एक स्टैबलाइजर की चोरी कर ली गई. इस संबंध में प्रभारी प्रधानाध्यापक शशिकला सिंह ने चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी है. पारू में रालोसपा कार्यकर्ताओं की बैठकपारू. बिहार में फिर से जंगल राज कायम हो गया है. अधिकारी बेलगाम हो गए हैं. उक्त बातें रालोसपा के प्रदेश संगठन सचिव सह रैली के तैयारी समिति के जिला संयोजक मदन चौधरी ने देवरिया के विशुनपुर चौक पर पत्रकारों से कही. उन्होंने कहा कि किसान नौजवान रैली की सभी तैयारी पूरी कर लीग यी है. साहेबगंज विधान सभा क्षेत्र से पांच सौ बाइक व 70 बड़े वाहनों से लोग पटना पहुंचेंगे. मौके पर मुन्ना तिवारी, मुखिया अमर भगत, अजय भगत, सुबोध भगत, सहित कई लोग मौजूद थे. पारू में घर में आग लगायीपारू. देवरिया थाना क्षेत्र के मुजा गांव में भूमि विवाद को ले घर में आग लगा दिया. जिसमें रविंद्र महतो, जलधर महतो, शंकर महतो, रुपेश महतो सहित नौ लोगों का घर जल गया. इसमें सात लाख से अधिक के संपत्ति जलने का अनुमान है. इसी संबंध में पीडि़त रविंद्र महतो की पत्नी लखपती देवी ने पड़ोसी गगन देव महतो, लालदेव महतो सहित चार लोगों को आरोपित कर प्राथमिकी दर्ज करायी है.